अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के युवा सप्ताह के तहत राजकीय विधि महाविद्यालय अजमेर की इकाई ने खेलो युवा कार्यक्रम का आयोजन किया इसमें खेलों के महत्व के बारे में बताया और बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एकल, युगल, पुरुष, महिला और संयुक्त बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इकाई अध्यक्ष दिनेश चौधरी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा सप्ताह के रूप में मनाया है युवा सप्ताह के अंतिम दिन राजकीय विधि महाविद्यालय अजमेर की एबीपी इकाई ने खेलो युवा कार्यक्रम का आयोजन किया इसके अंतर्गत बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।
पुरुष एकल में दिनेश चौधरी, महिला एकल में कविता सैनी, पुरुष युगल में दिनेश चौधरी और जयेश चौरसिया, संयुक्त में कविता सैनी और जयेश चौरसिया विजयी रहे।
इस अवसर पर कविता सैनी, राजेंद्र गुर्जर, प्रियंका चौरसिया, जयेश चौरसिया, सुरेश मेघवाल, मनीष जांगिड़, किशन बागड़ी, पंकज कुमार, सांवरमल इत्यादि उपस्थित रहे।