आरपीएससी:- उपलब्ध्यिों भरा रहा डाॅ शिव सिंह राठौड का कार्यकाल

आयोग परिवार ने दी अध्यक्ष डाॅ. शिव सिंह राठौड को विदाई, 51 किलो की माला पहनाकर किया सम्मान
अजमेर, 29 जनवरी। राजस्थान लोक सेवा आयोग में अध्यक्ष डाॅ.शिव सिंह राठौड का विदाई समारोह आयोजित किया गया। डाॅ. राठौड आयोग में 30 जनवरी 2016 को सदस्य नियुक्त किए गए थे एवं 2 दिसम्बर 2021 से अध्यक्ष पद का दायित्व निर्वहन कर रहे थे।
विदाई समारोह को संबोधित करते हुए डाॅ. राठौड ने कहा कि कार्यकाल के दौरान आयोग सदस्यों, कार्मिकों का उन्हें भरपूर सहयोग मिला। आयोग में बिताया समय अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा की विश्वास, निष्पक्षता और ईमानदारी का पयार्य है आरपीएससी। इस संवैधानिक संस्था में कार्य करना अत्यंत गौरव का विषय है। डाॅ राठौड. ने कहा कि उनके कार्यकाल में विभिन्न नवाचार व आयोजन आयोग परिवार के सहयोग से संभव हो सके। भविष्य में भी आयोग इसी भांति उन्नति करे इसके लिए निरंतर प्रयास किए जाते रहने आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि आयोग विभिन्न राजकीय एवं सार्वजनिक सेवाओं का प्रवेश द्वार है। यह आयोग की कार्यप्रणाली व कार्मिकों की सजगता व समर्पण का परिणाम है कि आज आयोग देश में एक विशिष्ट पहचान के साथ स्थापित हुआ है। डाॅ. राठौड. ने कार्यकाल के दौरान मीडिया कर्मियों द्वारा आयोग के कार्यों को आमजन तक पहुंचाने में दिए गए सहयोग के लिए भी आभार व्यक्त किया।
सदस्य श्रीमती राजकुमारी गुर्जर ने कहा कि डाॅ.राठौड. प्रगतिशील व्यक्तित्व के धनी है। कार्यकाल के दौरान सदैव नवाचारों को बढावा दिया तथा 2 माह के दौरान आयोग के विभिन्न आयोजनों से आयोग की प्रतिष्ठा में वृद्धि हुई है।
सदस्य श्री जसवंत सिंह राठी, बाबूलाल कटारा एवं डाॅ. मंजू शर्मा ने डाॅ. राठौड के उत्तम स्वास्थ्य तथा सफलता की कामना करते हुए कहा कि डाॅ. राठौड. का कार्यकाल अविस्मरणीय रहेगा।
आयोग सचिव श्री एच.एल अटल ने कहा कि डाॅ. राठौड की प्रशासनिक व विधिक कार्यों के प्रति गहरी समझ का परिणाम है कि आयोग में विभिन्न नवाचार व कार्य इतने कम समय में संपन्न हो सके।
विधि परामर्शी श्री भंवर सिंह भदाला ने कहा कि अयोग के कार्यों में डाॅ. राठौड की गहरी रूची तथा तीक्ष्ण स्मरण शक्ति व त्वरित निर्णय की योग्यता के फलस्वरूप आयोग की कार्यप्रणाली में संवर्धन हुआ है।
राजपत्रित कर्मचारी संघ अध्यक्ष श्री दयाकर शर्मा, मंत्रालयिक कर्मचारी संघ अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह राठौड तथा सहायक कर्मचारी संघ अध्यक्ष श्री गणेशीलाल द्वारा डाॅ. राठौड का माल्यापर्ण , साफा व श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया गया। समारोह के अंत में आयोग परिवार की और से डाॅ. राठौड को स्मृति चिन्ह व श्रीफल भेंट किया गया।
कार्यकाल की उपलब्ध्यिां
वन टाइम रजिस्ट्रेशन, भर्ती परीक्षा कैलेंडर, आॅन स्क्रीन मार्किंग, अभ्यर्थी परिवेदना पोर्टल, लम्बित परीक्षा परिणाम जारी करना, स्थापना दिवस समारोह व स्टैंडिंग कमेटी बैठक आदि जैसे महत्पूर्ण नवाचार व आयोजन डाॅ. शिव सिंह राठौड़ के कार्यकाल में सम्पन्न किए गए।
उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिए गए प्रशस्ति-पत्र
उप सचिव श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री चनणाराम सोलंकी, श्री चैनाराम सोलंकी, सहायक सचिव श्री नौरतमल पारीक, श्री भंवर सिंह पंवार, सहायक निदेशक श्री डिप्टी मोहन बागड़ी, सेक्शन आॅफिसर श्री दयाकर शर्मा, सहायक अनुभाग अधिकारी श्री हरेन्द्र सिंह, श्री रक्षपाल, सहायक कर्मचारी श्री किशोर, श्री मोहन आदि को उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए।

error: Content is protected !!