राजस्थान में 259 को कार्य व्यवस्थार्थ तहसीलदार लगाया

अजमेर, 21 फरवरी/ राजस्थान सरकार की ओर से राजकार्यों के समय पर निष्पादन को लेकर तहसीलदार के रिक्त पदों को भरने की दिशा में 248 नायब तहसीलदार व 11 अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों को उनकी वरिष्ठता के आधार पर पातेय वेतन के आाधार पर तहसीलदार के रिक्त पदों पर कार्य व्यवस्थार्थ पदस्थापन किया गया है। मंडल निबंधक श्री भंवर सिंह संादू ने बताया कि प्रशासनिक आवश्यकता के आधार पर कार्य व्यवस्थार्थ तहसीलदार के पद पर पदस्थापन हेतु स्क्रीनिंग की गई है इसे किसी भी रूप में तदर्थ अथवा नियमित पदोन्नति की श्रेणी में नहीं माना जाएगा।
—-
पटवार परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन कार्य शुरू
हर दिन होगा 480 जनों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन
अजमेर 21 फरवरी/ राजस्थान में आयोजित पटवार परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों के सत्यापन का कार्य सोमवार से राजस्व मंडल परिसर में आरंभ हुआ। इस कार्य के सुचारू एवं सुव्यवस्थित संपादन के लिए मंडल प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
राजस्व मंडल निबंधक भंवर सिंह सांदू ने बताया कि सत्यापन का कार्य आगामी 31 मार्च तक चलेगा जिसमें राजस्थान के करीब 11000 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।
मंडल उपनिबंधक श्रीमती दीप्ति शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र सत्यापन कार्य के लिए मंडल में कुल 16 दल गठित किए गए हैं जिन पर प्रतिदिन 480 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों के सत्यापन रोल नंबर के क्रम से किए जाएंगे। प्रत्येक दल प्रतिदिन 30 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की जांच करेगा। मंडल परिसर में अभ्यर्थियों के बैठने के लिए छाया पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। अभ्यर्थियों से कोविड-19 के अनुरूप सुरक्षा उपायों के साथ प्रमाण पत्र सत्यापन हेतु उपस्थित होने को कहा गया है।

error: Content is protected !!