पेंशन डकार गया ई-मित्र संचालक

पीड़िता मानी देवी
केकड़ी 22 फरवरी(पवन राठी)उपखंड के ग्राम धुंधरी में ई मित्र संचालक द्वारा वृद्धा की पेंशन राशि डकारने का सनसनी खेज मामला सामने आया है।
ग्राम की महिला मानी देवी कहार ने खुलाशा किया है कि विगत कई महीनों से मुझे ई मित्र संचालक द्वारा पेंशन नही आने की बात कही जा रही है।गौर तलब है कि मानिदेवी गांव के ही एक ई मित्र से पेंशन राशि निकलवाया करती थी परंतु विगत पांच महीनों से ई मित्र संचालक द्वारा बताया जा रहा है कि पेंशन नही आ रही है।जिससे मेरा जीवन यापन दुभर हो गया है।मानी देवी के पति का निधन कई वर्ष पूर्व हो चुका है और वह पेंशन से ही गुजर बसर कर रही थी परंतु 5 महीनों से पेंशन नही आना बताया जाकर ई मित्र संचालक द्वारा उसके साथ धोखाधड़ी की जा रही है।इस बाबत पीड़िता मानी देवी ने केकड़ी सदर पुलिस थाना में शिकायत देकर जांच कर न्याय दिलवाने की मांग की है।
इनका कहना है:-
सदर पुलिस थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत प्राप्त हुई है।ई मित्र संचालक को तलब किया गया है।उससे पूंछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

error: Content is protected !!