बार चुनाव प्रचार में आई तेजी

केकड़ी 18 मार्च(पवन राठी)केकड़ी बार के 25 मार्च को तीन पदों के लिए होने वाले मतदान का चुनाव प्रचार अब गति पकड़ने लगा है।चार दिन का
अवकाश होने के बाद भी कोर्ट परिसर वकीलों की चहल पहल से दूसरे दिन भी आबाद नजर आया।
शुक्रवार का दिन वरिष्ठ अधिवक्ता एस एन हवा के जन्म दिन की बधाइयों से शुरू हुवा और उसके बाद प्रेम विश्वास और भरोसे के रंगों में सरोबार होकर चुनावी रंगों में डूबता चला गया। अध्यक्ष पद के तीनों दावेदारो द्वारा मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के प्रयासों के तहत पार्टियों का आयोजन दिन भर जारी रहा । कंही पिज्जा पार्टी तो कंही चाय और ठंडे की पार्टी !इसके साथ ही होली की राम राम भी जारी रही। डोर टू डोर संपर्क भी निरंतर जारी है। यह चुनाव उम्मीदवारों ने अपनी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा से जोड़ लिया है और चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशी अपनी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जी तोड़ कोशिश में जुट चुके है।रणनीतियां बनाई जाकर उन्हें क्रियान्वित भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में महासचिव पद के प्रत्याशी कमलेश शर्मा ने तो बाकायदा अपना चुनाव कार्यालय तक राव अमरसिंह विद्यालय के निकट आज शुक्रवार से प्रारंभ भी कर दिया है। किसकी होगी अध्यक्ष महासचिव एवम वेलफेयर सचिव पद पर ताजपोशी यह फिलहाल भविष्य के गर्भ में दफन है इसका खुलाशा तो 25 मार्च को मतगणना के बाद ही हो पायेगा। हां इतना जरूर कहा जा सकता है कि सभी चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अपनी जीत के लिए कोई कोर कसर बाकी नही छोड़ना चाहते है।विभिन्न पार्टियों से मतदाताओं की बल्ले-बल्ले !

error: Content is protected !!