अजमेर 19 मार्च- चेटीचण्ड के पावन पर्व के अवसर पर इस वर्ष आठवें झूलेलाल जंयती चेटीचण्ड महोत्सव के आयोजन हेतु एक तैयारी बैठक का आयोजन अध्यक्ष कवंलप्रकाश किशनानी की अध्यक्षता में किया गया है। समिति के महासचिव महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि शहर की विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व व्यापारिक संगठनों के अध्यक्ष व मंत्री व चेटीचण्ड समारोह समिति से जुडे पदाधिकारी बैठक में सम्मिलित होगें। बैठक 20 मार्च 2021 गुरूवार को दोपहर 12 बजे से स्वामी कॉम्पलेक्स रसोई बैंक्विट हॉल में आयोजित की जायेगी।
(महेन्द्र कुमार तीर्थाणी)
मो.9414705705