अग्रवाल समाज का फाग महोत्सव 20 मार्च को

अजमेर 19 मार्च ( ) अग्रवाल समाज अजमेर का फाग महोत्सव, वरिष्ठजन
सम्मान समारोह व होली स्नेह मिलन कार्यक्रम 20 मार्च रविवार को सांयकाल
4ः00 बजे से राजहंस वाटिका, पटेल मैदान के पास अजमेर में प्रसिद्ध
समाजसेवी इंजीनियर श्री किशनचंद जी बंसल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया
जायेगा। जिसमें जगद्गुरू निम्बार्काचार्य श्री श्री जी महाराज के विशेष
कृपा पात्र प्रसिद्ध भजनगायक श्री अशोक जी तोषनीवाल, श्री सर्वेश्वर
संकीर्तन मंडल अपनी मधुर वाणी में भजन व फाग गीत प्रस्तुत करेंगे।
यह जानकारी देते हुए अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष शैलेन्द्र
अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि इससे पूर्व इसी दिन
प्रातः 11ः00 बजे से राजहंस वाटिका में ही अग्रवाल समाज अजमेर के संरक्षक
मण्डल, पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों, आमन्त्रित सदस्यों, विशेष
आमंत्रित सदस्यों, व क्षेत्रीय सचिवों की बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक का
शुभारम्भ श्री अग्रसेन भगवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के
साथ होगा तत्पश्चात महासचिव द्वारा गत कार्यकारिणी की बैठक की कार्यवाही
का पठन एवं पुष्टि कराई जायेगी। इसके पश्चात संस्था के भावी कार्यक्रमों
के बारे में विचार विमर्श कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण
अग्रवाल ने बताया कि 20 मार्च को सांयकाल 4ः00 बजे से राजहंस वाटिका में
होने वाले होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में संस्था के 75 वर्ष से उससे अधिक
आयु के सदस्यों का अभिनंदन तथा सांय 5ः00 से भजन संध्या व फाग महोत्सव
कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक जगद्गुरु
निम्बार्काचार्य श्री श्रीजी महाराज के विशेष कृपापात्र श्री अशोक जी
तोषनीवाल अपनी मधुर वाणी में भजन व होली फाग गीत प्रस्तुत करेंगे।
कार्यक्रम का समापन समाजबन्धुओं एवं आमंत्रित अतिथियों के पारिवारिक
सहभोज के साथ होगा। इन कार्यक्रमों में सभी समाजबन्धु सपरिवार शामिल हो
सकते हैं।
संस्था अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने
संस्था के संरक्षकमंडल पदाधिकारियों व कार्यसमिति के सदस्यों से
कार्यसमिति की बैठक व तथा सभी समाजबन्धुओं से सांयकाल आयोजित भजनसंध्या व
फागमहोत्सव तथा सहभोज कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर
कार्यक्रमों को सफल बनाने का आग्रह किया है।
(प्रवीण अग्रवाल)
महासचिव
9530254798
8118831708

error: Content is protected !!