श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ अजमेर को गणाधिपति श्रमण श्रेष्ठ श्री शांतिमुनिजी म.सा. एवं जिनशासन गौरव, हुकमगच्छीय नानेश पट्टधर, शांत क्रांति संघ नायक श्री श्री 1008 श्री विजयराज जी म.सा. की असीम कृपा से 2022 का होली चातुर्मास मणिपुंज, अजमेर में गतिमान है।
ताराचन्द करनावट ने बताया कि शांत क्रांति संघ की परम्परानुसार होली चातुर्मास पश्चात् संघ के सभी संत वृंद एवं सतियांजी म.सा. के आगामी वर्षावास की घोषणा दिनांक 20 मार्च, 2022 को प्रवचन में की जायेगी। इस अवसर पर देश के विभिन्न प्रांतों से श्रीसंघ अजमेर पधारेंगे। आगन्तुक अतिथियों का स्वागत श्रीसंघ करेगा। उनके प्रवास, भोजन की व्यवस्था में अजमेर श्वेताम्बर समाज के सभी परिवार अग्रणी रहते हुए अपनी सेवायें प्रदान करेंगे।
कोषाध्यक्ष अनिल कोठारी ने बताया कि इस शुभ अवसर पर गणाधिपति श्रमण श्रेष्ठ श्री शांतिमुनिजी म.सा., शांत-क्रांति संघ नायक श्री विजयराज जी म.सा. आदि ठाणा-18 एवं महासतियांजी म.सा. आदि ठाणा-37 का प्रवचन, दर्शन का लाभ कर पुण्य का संचय करें।
संघपति शिखरचंद सिंगी ने बताया कि श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ अजमेर एवं मणिपुंज – सकल श्वेताम्बर जैन समाज से अनुरोध करता है कि आप स्वामी वात्सल्य (भोजन प्रसादी) का भी आयोजन किया गया है।