केकड़ी 21 मार्च (पवन राठी)
निकटवर्ती ग्राम बीरवाड़ा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आज शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के सभी छात्र छात्राओं का टीकाकरण किया गया।प्रभारी शिक्षक अब्दुल गफ्फार देशवाली ने बताया कि आशा सहयोगिनी श्रीमती हेमा नाथ एवं एएनएम श्रीमती मोहसिना बानो उपकेंद्र फ़ारकिया के नेतृत्व में टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें 12 वर्ष से 14 वर्ष के आयु वर्ग के सभी छात्र छात्राओं को सार्स-कोव-2 कोविड-19 वैक्सीन लगाई गई।
छात्र-छात्राओं को mdm के तहत पहले भोजन करवाया गया उसके बाद में टीकाकरण किया गया ।जिसे लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया तथा सभी ने इस टीकाकरण कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। टीकाकरण से पूर्व छात्र छात्राओं को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया गया एवं कोरोना के बचाव के उपाय भी बताए गए।
टीकाकरण के पश्चात 1 घंटे तक सभी छात्र छात्राओं का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक परामर्श देकर बुखार की टेबलेट भी दी गई ताकि किसी भी विद्यार्थी को बुखार आए तो वे घर पर इसका उपयोग कर सके।
इस कार्यक्रम में संस्थाप्रधान महेंद्र कुमावत ,शिक्षक बजरंगलाल खाती, शिक्षक अब्दुल गफ्फार देशवाली, शिक्षिका शीतल सोलंकी, विमला बेरवा ,रितु रानी आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया।