केकड़ी 22 मार्च(पवन राठी)
श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज केकड़ी द्वारा आज रंग पंचमी का पर्व अत्यंत हर्ष , उत्साह, उमंग , प्रेम व भाईचारे के साथ मनाया गया।
स्वर्णकार समाज महामंत्री सत्यनारायण सोनी ने बताया कि श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज केकड़ी द्वारा आज रंग पंचमी का पर्व अत्यंत हर्ष , उत्साह, उमंग , प्रेम व भाईचारे के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में समाज के सभी परिवारों के बंधु धर्मशाला में उपस्थित हुए यहीं से एक साथ समाज के वयोवृद्ध, वरिष्ठजन, युवा, बालको सहित समाज के सभी आयु वर्ग ने भाग लिया रंग पंचमी खेलने के लिये धर्मशाला से श्री चारभुजा मंदिर माणक चौक, तेजा चौक, खिड़की गेट, सदर बाजार, घंटाघर ,अजमेरी गेट, कल्याण कॉलोनी, अजमेर रोड शास्त्री कॉलोनी, होते हुए आपस में सभी समाज बंधुओं के घर पर गए।
इस दौरान जिस परिवार में इस वर्ष के दौरान शोक हुआ वहाँ गुलाल लगाकर शोक भांधने का काम किया। किशन प्रकाश अग्रोया ने बताया की होली हमारा सांस्कृतिक पर्व है जिसमे समाज का प्रत्येक व्यक्ति इस शामिल होता है भाईचारे के साथ खेलते है। भगवत सोनी ने बताया की इस भाईचारे के पर्व को सामूहिक मनाने से समाज के प्रत्येक वर्ग में आपसी प्रेम स्नेह रहता है। रंगपंचमी पर्व में चतुर्भुज रुणवाल, ओम प्रकाश कांदला, गोविंद स्वरूप जावड़ा, मधुसूधन तोसावड ,किशन प्रकाश अग्रोया, जे. पी. सोनी, हीरा सोनी, श्यामसुंदर सोनी अशोक कुमार तोसावड, लक्ष्मी नारायण सोनी, भरत सोनी, श्याम सोनी, हनुमान सोनी, सत्रुघ्न सोनी, गुलाब चंद सोनी, भगवत सोनी, नंदकिशोर सोनी, विनोद सोनी, प्रह्लाद सोनी, रामेश्वर सोनी, ओम प्रकाश डसानिया, सुरेश सोनी , नानू सोनी, रामदेव सारडीवाल, रामदेव डसानिया, कैलाश रुणवाल, हरिप्रसाद सोनी जगदीश सोनी, अशोक सोनी, राधाकिशन सोनी, विनोद सोनी, गोपाल सोनी, गोविंद सोनी , मुकेश सोनी, बहादुर सोनी , चिरंजी लाल सोनी, पवन सोनी, लाभचंद सोनी सहित समाज के सभी परिवारजनों जिसमे वृद्ध, युवा, बालको सहित सभी वर्ग ने पर्व मनाया ।
