अजमेर, 22 मार्च। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा मंगलवार को सहायक वन संरक्षक एवं वन रेंज ऑफिसर ग्रेड-प्रथम (वन विभाग) 2018 परीक्षा के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम जारी किया गया। सचिव श्री एचएल अटल ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार साक्षात्कार दिनांक 30 मार्च 2022 से दिनांक 26 अप्रेल 2022 तक आयोजित किए जाएंगे। साक्षात्कार पत्रों को आयोग की वेबसाइट पर यथा समय अपलोड कर दिया जाएगा।
लाने होंगे मूल दस्तावेज व 72 घंटे पूर्व तक की कोरोना जांच रिपोर्ट
साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थीें अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति अवश्य साथ लाएं। इनके अभाव में अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा। कोरोना महामारी के मद्देनजर अभ्यर्थियों को साक्षात्कार दिनांक से 72 घंटे पूर्व तक की कोरोना जांच रिपोर्ट आवश्यक रूप से आयोग में प्रस्तुत करनी होगी। साक्षात्कार में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों द्वारा राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना किया जाना अनिवार्य है।
आरपीएससीः- गृह (ग्रुप-।) विभाग एवं राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला की पदोन्नति समिति बैठक आयोजित
अजमेर, 22 मार्च। राजस्थान लोक सेवा आयोग में मंगलवार को गृह (ग्रुप-।) विभाग एवं राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला की पदोन्नति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता आयोग सदस्य श्री जसंवत सिंह राठी द्वारा की गई। इस दौरान गृह (ग्र्रुप-।) विभाग के अतिरिक्त अधीक्षक सीनीयर स्केल, उप अधीक्षक, आरपीएस (सीनीयर एवं जूनियर स्केल) के पदौन्नति प्रकरणों पर विचार किया गया।
राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला, जयपुर की पदौन्नति समिति की बैठक में वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारीे (18 पदों) के पदौन्नति प्रकरणों पर विचार किया गया।
बैठक में सदस्य महानिदेशक पुलिस श्री मोहनलाल लाठर, शासन सचिव गृह विभाग श्री कैलाश चंद मीणा, संयुक्त शासन सचिव गृह (पुलिस) श्री रामनिवास मेहता, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (कार्मिक) श्री अनिल पालीवाल, उप निबंधक राजस्व मंडल श्रीमती भावना गर्ग एवं निदेशक राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला श्री अजय शर्मा उपस्थित रहे।