लापता किशोर किशोरी के शव कुंड में तैरते मिले

कुंड के पास जमा हुई भारी भीड़
पुलिस अधिकारी पंहुचे मौके पर

केकड़ी 6 अप्रैल(पवन राठी)उपखंड के सावर पुलिस थाना क्षेत्र में 4 अप्रैल को लापता हुए नाबालिग किशोर किशोरी के शव बंधी हुई अवस्था मे कुंड में तैरते हुए मिलने से सनसनी फैल गई।
कुंड के पास भारी भीड़ जमा हो गई।
बुधवार को कुंड गेट क्षेत्र में ग्रामीणों ने कुंड में तैरते शव बंधी हुई अवस्था मे देखे तो पुलिस को सूचना दी गई।
सावर पुलिस ने मौके पर पंहुच कर शिनाख्तगी का प्रयास किया तो दोनो शवो की शिनाख्त लापता किशोर किशोरी के रूप में हुई।

पुलिस अधिकारी पंहुचे मौके पर
======================
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक खींव सिंह राठौड़ सावर पंहुचे और शवो को कुंड से निकलवाने की कार्यवाही प्रारम्भ करवाने लगे तो किशोर किशोरी के परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताते हुये कार्यवाही का विरोध शुरू कर दिया गया और पुलिस को शवो को कुंड के बाहर नही निकालने दिया।
पुलिस और प्रशासन द्वारा परिजनों को बहुत समझाईश की तब जाकर परिजनों ने शवों को बाहर निकालने दिया।पुलिस द्वारा शवो को बाहर निकलवा कर जिला अस्पताल केकड़ी के लिए रवाना किया गया।दोनो शवो का मेडिकल बोर्ड से पोस्ट मार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किये जायेंगे।
क्या है प्रकरण
≠==========
किशोरी द्वारा 4 अप्रैल को सुबह तीन बजे अपने पिता को मैसेज किया गया और वह घर छोड़कर चली गयी।परिजनों को इसका पता 5 बजे उठने पर लगा और किशोरी घर से गायब मिली।परिजनों द्वारा किशोरी के मोबाइल पर सम्पर्क का प्रयास किया गया तो उसका मोबाइल ऑफ पाया गया।किशोरी के परिजनों द्वारा किशोरी की तलाश करने पर पता लगा कि गांव का एक किशोर भी लापता है।
किशोरी ने 3 बजे पिता को किये मेसेज में लिखा था कि मैं आपको बहुत मिस करूंगी मैं हमेशा के लिए घर छोड़कर जा रही हूं आप उसके घरवालों को कुछ मत कहना। अंत मे लिखा लव यू पापा।
इसके अलावा किशोरी के परिजनों को उसके बिस्तर से किशोर किशोरी का लिखा एक पत्र भी बरामद हुवा ।
इसके बाद सावर थाना पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।पुलिस की जांच परवान चढ़ती उससे पूर्व ही आज बुधवार को दोनो के शव कुंड में तैरते मिले।

error: Content is protected !!