अजमेर कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता व मानव अधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने राजस्थान के मुख्यमंत्री व अजमेर जिलाधीश से प्रदेशवासियों व अजमेर वासियों को कोरोना महामारी से बचाने हेतु अभी से पुख्ता तैयारी करने की मांग करते हुए कहा है कि आज मुंबई में ओमाइक्रोन वेरिएंट XE का पहला केस मिला है साथ ही ओमाइक्रोन कप्पा वेरिएंट कभी पहला केस मिला हे ।ऐसे में इस का विकराल रूप ना फैले क्योंकि हमने कोरोना की दूसरी लहर में जो खौफनाक मंजर देखा है वह भुलाए नहीं भूल सकते इसलिए समय रहते अभी से इससे बचाव के रास्ते और तैयारियां कर लेनी चाहिए जिससे आने वाले समय में शारीरिक मानसिक आर्थिक लोगों को हानि ना पहुंचे। जनता को अभी से मास्क सेंटाइल्स 2 गज की दूरी भीड़भाड़ वाले इलाके में ना जाना एवं जहां पर भी भीड़ भाड़ होती हो वहां पर कुछ पाबंदी लगाने संबंधी निर्देश जारी करने चाहिए। चीन में हालत बहुत खराब हे।जैसा सोशल मीडिया पर दिखाया जा रहा हे।