अडचन दूर, विज्ञान पार्क निर्माण का मार्ग प्रशस्त-देवनानी

-देवनानी ने की केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से मुलाकात।
-देवनानी के प्रयास से विज्ञान पार्क निर्माण के एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर।
-7 साल का इंतजार खत्म, पार्क का निर्माण जल्द संभव।

अजमेर, 9 अप्रेल। विज्ञान पार्क निर्माण की राह में आ रही अडचन अब दूर हो गई है। एम.ओ.यू. प्रक्रिया समय पर पूरी करने को लेकर भाजपा नेता, पूर्व शिक्षा मंत्री एवं अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने दिल्ली में केन्द्रीय संसदीय मामलात एवं संस्कृति मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से मुलाकात की। मुलाकात के तुरंत बाद केन्द्रीय मंत्री रेड्डी द्वारा एम.ओ.यू. प्रक्रिया पूरी करने से विज्ञान पार्क के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो सका।
केन्द्रीय मंत्री से चर्चा के दौरान देवनानी ने बताया कि आमजन को संविधान से रूबरू कराने के उद्धेश्य से गत भाजपा सरकार में वर्ष 2015 में अजमेर में विज्ञान पार्क बनाने की घोषणा हुई, लेकिन राज्य में सरकार बदलते ही कांग्रेस सरकार ने प्रोजेक्ट को ठण्डे बस्ते में डाल दिया। सरकार द्वारा पहले तो पार्क हेतु निशुल्क भूमि आवंटन में लंबा समय लगा दिया और उसके बाद राज्य के हिस्से की राशि आवंटित करने में 4 साल व्यतीत हो गये है। राज्य सरकार की ओर से राशि आवंटित किए भी ढाई साल से ज्यादा समय निकल गया और एम.ओ.यू. के अभाव में महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट अभी तक प्रारम्भ नहीं हो पाया है। पिछले महिनों से एम.ओ.यू. का बहाना बनाकर राज्य सरकार गेंद केन्द्र के पाले में डाल रखी थी। देवनानी ने बताया कि विषय ध्यान में आने के तुरंत बाद केन्द्रीय मंत्री रेड्डी ने पार्क निर्माण संबंधित एम.ओ.यू. की प्रक्रिया पूरी की।
उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार के सहयोग एवं बजट पारित करने के 7 साल बाद भी पार्क का निर्माण नहीं होने का खमियाजा अजमेर क्षेत्र और बालकों को उठाना पड रहा है। राज्य सरकार के असहयोग रवैये के चलते पिछले 7 साल से अजमेरवासियों के लिए महत्वकांक्षी यह प्रोजेक्ट ठण्डे बस्ते से बाहर ही नहीं निकला। एम.ओ.यू. प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस प्रोजेक्ट के धरातल पर उतरने की दिशा में मार्ग प्रशस्त हुआ है। देवनानी ने राज्य सरकार से तुरंत प्रभाव से पार्क का निर्माण प्रारंभ करने की भी मांग की है।

error: Content is protected !!