पुलिस बल व ड्रोन की निगरानी में निकली शोभायात्रा

शोभायात्रा में गूंजे राम लला के नारे
————
केकड़ी 10 अप्रैल(पवन राठी)रविवार को कस्बे में रामनवमी के पावन पर्व पर राठौड़ तेलियान बड़ा धड़ा द्वारा शोभायात्रा निकाली गई।
दो वर्षों बाद आयोजित इस उत्सव में समाज के लोगो मे बड़ा उत्साह देखने को मिला।शोभायात्रा से पूर्व तीन बत्ती चौराहे पर स्थित तेलियान मंदिर में राम जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया।
शोभायात्रा तेलियान मंदिर से प्रारम्भ होकर अजमेरी गेट घंटाघर सदर बाजार खिड़की गेट अस्पताल मार्ग से तीन बत्ती चौराहे होकर वापस मंदिर पर पंहुच कर सम्पन्न हुई।
शोभायात्रा का आकर्षण रामलला का बेवाण था लोग नाचते गाते चल रहे थे और रामलला की जय जय कार करते हुए बढ़ते चले जा रहे थे।

शोभायात्रा में झलका युवाओ का जोश
————–
शोभायात्रा में पालिकाध्यक्ष कमलेश साहू समाज के अध्यक्ष नोरतमल मगलुण्डिया छीतरमल जेतवाल चांदमल राबड़िया घीसालाल मगलुण्डिया मोहनलाल बाथरा किशन लाल मगलुण्डिया बजरंगलाल गेरोटिया रमेश आसरवा सांवरिया भेरूलाल साहु महावीर साहु हनुमान बाथरा भगवान मेहरानीया पप्पू जेतवाल सीताराम सिनोतिया कन्हैयालाल गेरोटिया गिरधारी साहु सहित समाज के अनेक बंधुजन शामिल हुए।
शोभायात्रा के दौरान शांति एवम कानून व्यस्था बनाये रखने के लिए सिटी थाना सदर थाना एवम पुलिस लाइन अजमेर से आया जाप्ता तैनात रहा।इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा उप अधीक्षक खींवसिंह सिटी थाना धिकारी सुधीर कुमार उपाअध्याय सदर थानाधिकारी राजेश मीणा ए एस आई प्रतापसिंह एस आई पारुल यादव आदि साथ चल रहे थे। अवांछित गतिविधियों का पता लगाने के लिए ड्रोन कैमरे से शोभायात्रा मार्ग की निगरानी की जाती रही।

error: Content is protected !!