शिवानी, अर्चना जैन एवं सुनीता बिश्नोलिया की पुस्तकों का लोकार्पण

जयपुर// अजमेर पोएट्री क्लब (एपीसी) द्वारा बोधि प्रकाशन से प्रकाशित तीन पुस्तकों के लोकार्पण का बहुत ही अद्भुत और गरिमामय समारोह आयोजित किया गया। सभागार में उपस्थित विद्वजनों ने कार्यक्रम की समय बद्धता एवं सादगीपूर्ण भव्यता की भरपूर सराहना करते हुए रचनाकारों को बधाई दी। इस अवसर पर अर्चना जैन के काव्य संग्रह “पौनी सी ही चखी ज़िन्दगी”, सुनीता बिश्नोलिया के कहानी संग्रह “जोग लिखी” और शिवानी जयपुर के कहानी संग्रह “कबीर जग में जस रहे” का लोकार्पण एवं रचनाकारों का सम्मान समारोह शहर भर के गणमान्य नागरिकों एवं वरिष्ठ एवं नवोदित साहित्यकारों की उपस्थिति में चैम्बर भवन, एम आई रोड, जयपुर में किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हिंदी एवं राजस्थानी भाषा की प्रसिद्ध साहित्यकार शारदा कृष्णा ने की। शारदा कृष्णा ने इस अवसर पर प्रकाशक माया मृग की कविता ‘कविता लिख रही हैं स्त्री’ पढ़कर पूरे सभागार को भावुक कर दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ लेखिका, साहित्य समर्था त्रैमासिक साहित्यिक पत्रिका की संपादक नीलिमा टिक्कू ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। नीलिमा टिक्कू ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि हम सबने ही आधी पौनी सी चखी है ज़िन्दगी। उन्होंने शिवानी और सुनीता को संभावना से भरी कहानीकार बताते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. अखिल शुक्ला ने कार्यक्रम को गरिमामय बताते हुए समय से आरंभ करने और समाप्त करने की भूरि भूरि प्रशंसा की और सभी को इसका अनुसरण करने के लिए कहा। डॉ. अजय अनुरागी ने तीनों रचनाकारों को बधाई देते हुए और लेखक के रूप में उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभागार में उपस्थित विद्वजन को साधुवाद दिया।

लेखिका शिवानी ने स्वागत उद्बोधन में सभी अतिथियों को एक छोटे से स्नेहसिक्त आग्रह पर उपस्थित होने के लिए सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के अंत में नूतन गुप्ता ने मंचासीन अतिथियों एवं सभागार में उपस्थित विद्वजन के प्रति आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का गरिमापूर्ण, रोचक और सधा हुआ संचालन रेडियो जॉकी, कवयित्री और संस्कृति कर्मी संगीता गुप्ता ने किया।

error: Content is protected !!