देवनानी ने पेयजल किल्लत पर जलदाय विभाग के अधिकारियों की लगाई क्लास, खरी-खरी सुनाई

-बीसलपुर से भरपूर मात्रा में पानी मिलने के बावजूद पेयजल संकट पर जताया आक्रोश
-अधिकारी जनता व जनप्रतिनिधियों के धैर्य की परीक्षा नहीं लें, वरना सड़कों पर उतरना होगा

प्रो. वासुदेव देवनानी
अजमेर, 11 अप्रैल। पूर्व शिक्षा मंत्री व अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी ने शहर में हो रही पेयजल की भारी किल्लत को देखते हुए सोमवार को जल भवन पहुंच कर जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता सहित सभी संबंधित अधिकारियों को खरी-खरी सुनाई। उन्होंने पेयजल संकट पर आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि बीसलपुर से भरपूर मात्रा में पानी मिलने के बाद भी अधिकारियों की ढिलाई के कारण जनता पेयजल के लिए तरस रही है। यह स्थिति किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनता और जनप्रतिनिधियों की सब्र की परीक्षा नहीं लें, वरना उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ेगा।
देवनानी ने कहा कि अभी तक गर्मी का दौर शुरू ही हुआ है, लेकिन शुरूआत में ही तेज गर्मी पड़ने लग गई है। जनता पानी की अनियमित और कम प्रेशर से सप्लाई होने के कारण काफी परेशान है। गर्मी में लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। अनेक इलाकों में तो पीने लायक भी पानी नहीं मिल पाता है। उन्होंने कहा कि अधिकांश इलाकों में 72 घंटे से भी ज्यादा अंतराल से पानी सप्लाई किया जा रहा है और उसमें भी प्रेशर काफी कम होता है। एक-डेढ़ घंटे ही सप्लाई होने से पीने के लिए पर्याप्त बर्तन भी नहीं भरे जा सकते हैं, स्टोरेज करना तो बहुत दूर की बात है।
देवनानी ने अधिकारियों से सवाल किया कि बीसलपुर से अजमेर को 135 एमएलटी पानी मिल रहा है, जो वाटर टैंकों और फिल्टर प्लांटों में भी पर्याप्त फिल्टर हो रहा है, तो फिर पानी की किल्लत क्यों बनी हुई है। ऐसे में बड़ा ही सोचनीय विषय है कि आखिर यह पानी किधर जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है, पर्याप्त पानी मिलने के बाद भी सप्लाई का सिस्टम बहुत ज्यादा खराब है, जो अधिकारियों की लापरवाही और व्यवस्था की खामी को साफ दर्शाता है। उन्होंने कहा कि अधिकारी कार्यालयों में समय बिताने की बजाय फील्ड में जाकर जल आपूर्ति की माॅनिटरिंग करें, जनता की तकलीफ को जानें और पानी सप्लाई के समय औचक निरीक्षण करें, तब पता चलेगा कि जनता किस कदर पानी की किल्लत से परेशान हैं।
देवनानी ने शास्त्री नगर में गंदे पानी की सप्लाई होने का वीडियो दिखाते हुए अधिकारियों से सवाल किया कि आखिर ऐसा कब तक चलेगा। एक तो पर्याप्त मात्रा में पानी सप्लाई नहीं किया जा रहा है, दूसरा गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है। आखिर अधिकारियों की ढिलाई का खामियाजा जनता कब तक और क्यों भुगतेगी। उन्होंने कहा कि पंचशील, कोटड़ा, फाॅयसागर रोड, वैशाली नगर, पुलिस लाइन, पुष्कर रोड, नागफणी, गंज, क्रिश्चियन गंज आदि क्षेत्रों में 72 घंटे से अधिक अंतराल और कम प्रेशर से पानी सप्लाई किया जा रहा है। पुलिस लाइन स्थित अटल उद्यान में ट्यूबवैल लगाने की मंजूरी बहुत पहले दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक इस पर कोई अमल नहीं हुआ है। इस उद्यान में पानी की कमी और ट्यूबवैल के अभाव में पानी नहीं मिलने से पेड़-पौधे सूखते जा रहे हैं।
देवनानी ने कहा कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर करीब 40 हैंडपंप लगाने की मंजूरी तीन महीने पहले दी जा चुकी है। इनमें से कुछ ही जगह हैंडपंप लग पाए हैं और कुछ जगह पर अभी लगाए जा रहे हैं। किंतु अनेक स्थानों पर अभी तक हैंडपंप लगाने की सुध नहीं ली गई है। यदि सभी जगह स्वीकृत हैंडपंप लगा दिए जाते हैं, तो इनसे भी जनता को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे सिस्टम और अपने रवैये को जल्द सुधारें, वरना जनता सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी, तो उसके लिए अधिकारी और प्रशासन जिम्मेदार होगा। इस दौरान उपमहापौर नीरज जैन,मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र जादम और सीताराम शर्मा भी साथ मेें उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!