जिला स्थाई समितियों की बैठक का किया जायेगा आयोजन, बैठक उपरांत जिला प्रमुख अजमेर श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओ का करेगीं निस्तारण।
दिनांक 11.04.2022। दिनांक 12.04.2022 को वित्त एवं कराधान स्थाई समिति एवं षिक्षा स्थाई समिति की बैठक का आयोजन किया जायेगा। सर्वप्रथम वित्त एवं कराधान स्थाई समिति की बैठक का आयोजन श्रीलाल तंवर, जिला परिषद सदस्य की अध्यक्षता में प्रातः 11ः25 बजे किया जायेगा। जिसमें सदस्यगण श्री दिनेष कुमार टांक, श्रीमती गीती देवी, श्रीमती अमृतासिंह, श्री नाथूलाल एवं प्रभारी अधिकारी वरिष्ठ लेखाधिकारी, पंचायत प्रकोष्ठ, जिला अजमेर उपस्थित रहेंगें। तत्पष्चात् षिक्षा स्थाई समिति की बैठक का आयोजन श्रीमती सुमन कंवर, जिला परिषद सदस्य की अध्यक्षता में प्रातः 11ः45 बजे किया जायेगा। जिसमें सदस्यगण श्रीमती किरण रायपुरिया, श्रीमती इंदिरा, श्री कैलाषचंद तरडिया श्रीमती पांची एवं प्रभारी अधिकारी जिला षिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक षिक्षा उपस्थित रहेंगे।
श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में दिनांक 12.04.2022 को प्रातः 12.15 बजे साप्ताहिक जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा। जनसुनवाई में जिला परिषद व अधीनस्थ विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहेगें। जनसुनवाई में आई समस्याओं पर तत्काल की जावेगी कार्रवाही।
दीपक कादीया
7737597589