राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पुष्कर की छात्राओं ने विद्यालय का नाम रोशन किया

आज दिनांक 13 अप्रैल 2022 को सावित्री राज बा उच्च माध्य विद्यालय अजमेर में आयोजित सम्मान समारोह में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पुष्कर की दो छात्राओं ज्योति राजपुरोहित तथा सुमन सांखला को इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार के अंतर्गत स्कूटी देकर सम्मानित किया गया। इन दोनो छात्राओं को अपने वर्ग विशेष में उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा 2019-20 में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्कूटी प्रशस्ति पत्र दिया गया पुरस्कार राशि स्वरूप ₹ 1-1 लाख का चैक छात्राओं को पूर्व में ही दिया जा चुका है। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती डॉ राजश्री शर्मा ने इस अवसर पर दोनों छात्राओं को बधाई दी व विद्यालय कि अन्य छात्राओं को भी प्रगति करने हेतु प्रेरित किया अत्यंत हर्ष का विषय है की 2017 से प्रतिवर्ष विद्यालय की छात्राएं इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार पाने में सफलता प्राप्त कर रही है

error: Content is protected !!