शांति एवम कानून व्यवस्था बनाये रखना पहली प्राथमिकता-पुलिस कप्तान शर्मा

केकड़ी 13 अप्रैल(पवन राठी)करोली हिंसा के बाद राज्य का पुलिस महकमा अलर्ट मोड पर है ।पुलिस द्वारा सभी प्रकार की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।इसका मुख्य कारण प्रदेश की शांति एवम कानून व्यवस्था को बनाये रखना है।इसी कड़ी में बुधवार को अजमेर जिला पुलिस कप्तान विकास शर्मा ने केकड़ी का दौरा कर पुलिस कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।शर्मा ने पुलिस कार्मिकों को सिटी एवम सदर थाने में संबोधित करते हुए कहा की सूचना तंत्र की मजबूती से ही अपराधों पर लगाम लगाई जा सकती है।जनता के सहयोग से बेहतर प्रशासन की अवधारणा मजबूत होती है।पुलिस से बेहतर परिणाम प्राप्ति के लिए आमजन को भी तमाशबीन बनने की जगह आगे आकर पुलिस की मदद करनी चाहिए।
शर्मा ने आगामी महावीर जयंती हनुमान जयंती व रमजान के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।इसके साथ ही शर्मा ने खबरी तंत्र को एक्टिव मोड पर रखने एवम असामाजिक तत्त्वों पर पैनी नजर रखने के निर्देश भी दिए।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा उप अधीक्षक खींव सिंह सिटी थाना धिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय सदर थाना धिकारी राजेश कुमार मीणा ए एस आई प्रताप सिंह सहित अन्य पुलिस कार्मिक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!