प्रदेश में सांप्रदायिक तनाव पैदा कर रही है भाजपा – राठौड़

अजमेर ! राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ कर तनाव पैदा कर रही है ! निगम अध्यक्ष राठौर4 ने प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के तेजस्वी सूर्या भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया मैं करौली में कानून व्यवस्था बिगाड़ने का असफल प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि करौली में पीड़ित वर्ग को न्याय दिलाने के लिए सरकार कार्य कर रही है ! लेकिन भाजपा हिंदुत्व के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेकने का प्रयास कर रही है ! प्रदेश में उनके मन्सुबे कभी सफल नहीं होगें।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए योजनाबद्ध तरीके से जो षड्यंत्र रचा उस में नाकाम होने के बाद अब भाजपा की खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे की तर्ज पर काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं वहां रामनवमी पर दंगे भड़के। राजस्थान में सभी समुदायों ने साथ मिलकर रामनवमी का त्यौहार मनाया एवं रामनवमी के जुलूसों का हिन्दू, मुस्लिम, सिख समेत तमाम धर्मों, वर्गों के लोगों ने स्वागत किया। भाजपा को राजस्थान के लोगों की एकता एवं सौहार्दपूर्ण माहौल से ही परेशानी है। ये अफसोस कर रहे हैं कि प्रदेश में रामनवमी का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से कैसे मन गया।
भाजपा के नेतागण लगातार प्रयास कर रहे हैं कि कैसे प्रदेश में सांप्रदायिक माहौल बनाया जाए। इसलिए कभी ये करौली में जाकर भ्रामक बातें करते हैं तो कभी राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपते हैं जिससे तनाव बना रहे। परन्तु प्रदेश सरकार ने प्रशासन को चाक चौबंद रहने के निर्देश दिए हैं जिससे कोई भी अप्रिय घटना ना हो सके।
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति यदि राजस्थान की शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी चाहे वो किसी भी पार्टी या वर्ग से संबंध रखता हो।
निगम अध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की कथनी और करनी में फर्क है। उन्होंने अजमेर दक्षिण के विधायक एवं पूर्व मंत्री अनीता बघेल के बयानों की कड़े शब्दों में निंदा की जिसमें उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि हम राजस्थान में नहीं पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे देश में रह रहे हैं !

पूर्व मंत्री अनिता भदेल के बयान पर उन्होंने कहा कि राष्ट्र हित की बातें करने वाले लोग राष्ट्र विरोधी बयान दे रहे हैं ! पूर्व मंत्री अनिता भदेल के बयान बेहद शर्मनाक एवं राष्ट्र विरोधी है !

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को तल्ख शब्दों में चेतावनी दी की प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का यह खेला बंद करें अभी तक जितने भी प्रदेश में जितने भी उपद्रव हुए हैं उनमें भाजपा समर्थित लोगों के नाम भी सामने आए हैं।

धर्मेंद्र सिंह राठौड़
अध्यक्ष राजस्थान पर्यटन विकास निगम
मोबाइल+917340608744

error: Content is protected !!