केकड़ी 15 अप्रैल(पवन राठी)हनुमान जयंती पर्व के मध्य नजर ने शुक्रवार को रुट मार्च निकाला।
रुट मार्च सिटी पुलिस थाने से रवाना हुवा और तीन बत्ती चोराया अजमेरी गेट घंटाघर सदर बाजार खिड़की गेट लोढाचोक चारभुजा मंदिर मानक चोक सूरजपोल गेट भेरू गेट सरसडी गेट अस्पताल रोड तीन बत्ती चौराहे होता हुवा पुलिस थाने पंहुच सम्पन्न हुवा।इस रूट मार्च में केकड़ी सिटी थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय केकड़ी सिटी थाने के जवान एवम पुलिस लाइन अजमेर से आया विशेष जाप्ता सम्मिलित था।
सिटी थानाधिकारी उपाध्याय ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा त्योहारों के दौरान भय मुक्त वातावरण बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है एवम त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि बर्दास्त नही की जाएगी।
