श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर की वैशालीनगर इकाई द्वारा भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के अवसर पर वैशाली नगर स्थित मुक एवम बधिर आवासीय विद्यालय में शिक्षा के साथ साथ संस्कार ग्रहण कर रहे सौ दिव्यांगो को मिष्ठान के साथ नमकीन के पैकेट्स भेंट किए गए साथ ही दैनिक उपयोग हेतु राशन सामग्री भी दी
इकाई अध्यक्ष श्रीमती शांता काला ने बताया कि समिति की संरक्षक श्रीमती आशा जैन शुभम के संयोजन में किए गए जन उपयोगी सेवाकर्य के अवसर पर सुबोध पाटनी,महेंद्र काला,राजेंद्र जैन,प्रसंनकुमार बड़जात्या,अल्प जैन,आशिमा जैन,पूजा सेठी,उषा पाटनी,विम्मी जैन आदि ने सेवा दी
अंत में समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने सभी सेवा सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए जानकारी दी कि आगे भी इस सेवा को भामाशाहों, समाजसेवीयों एवम समिति की सदस्याओं का सहयोग लेते हुए जारी रखा जाएगा
मधु पाटनी
अध्यक्ष
