अग्रवाल महिला समिति की मासिक बैठक का आयोजन कल दिनांक 17 अप्रैल 2022 को सांयकाल 4 बजे से 6 बजे तक अग्रवाल पाठशाला भवन में आयोजित की जाएगी। समिति की अध्यक्ष पूर्वी अग्रवाल ने बताया कि इस माह की बैठक का आयोजन गरबा की थीम पर रखा गया है जहां सदस्यों को गरबा रास के विभिन्न राउंड कराए जायेंगे साथ ही बेस्ट गरबा, डांडिया क्वीन, बेस्ट कपल, बेस्ट ड्रेसअप , बेस्ट संसार और राउंड विनर को पुरस्कृत किया जाएगा।