अजमेर ! हनुमान जयंती के अवसर पर नगर निगम अजमेर के कांग्रेसी पार्षदों ने जवाहर फाउंडेशन द्वारा संचालित स्वाभिमान भोंज रसोई में 500 जरूरतमंदों को खाना खिलाया। जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि हनुमान जयंती के अवसर पर स्वाभिमान भोज में हनुमान जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कांग्रेसी पार्षदों ने जरूरतमंदों को भोजन के टोकन बाटकर 500 जरूरतमंदों को खाना खिलाया। उन्होंने बताया कि पिछले 6 माह पहले फाउंडेशन द्वारा संचालित रसोई स्वाभिमान भोज दुआ मार्केट अलवर गेट में आमजन की मदद के लिए निरंतर चल रही है
इस पुनीत कार्य में शिव कुमार बंसल, महेश चौहान, पार्षद नोरत गुर्जर ,सर्वेश पारीक नरेश सत्यावना ,श्याम प्रजापति ,लक्ष्मी बुंदेल , हितेशवरी देवी, कवि लोकेश चारण, सुनील धानका, सुनीता चौहान ,पिंकी बालोटिया, अनिता चौरसिया ,बीना टाक, सैयद फैजल बीपीएल पार्टी के बाबूलाल साहू, मुनव्वर खान, हेमराज सिसोदिया, मनीष चौरसिया बाल मुकुंद टाक आदि ने सेवाएं दीं।
