351 आसनों पर हुवा सुंदर कांड का पाठ

केकड़ी 16 अप्रैल(पवन राठी)हनुमान जन्मोत्सव पर गीता भवन में 351 आसनों पर सुंदरकांड का पाठ शनिवार रात्री सम्पन्न हुवा।यह आयोजन आचार्य श्री जगदीशपुरी जी के सानिध्य में सम्पन्न हुवा।इस आयोजन में आस पास के क्षेत्रों से भी श्रद्धालुओ ने आकर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।आचार्य श्री के सहयोगी महेंद्र चेतन्य व नारायण चेतन्य ने भजनों की सरिता प्रवाहित की।
सुंदरकांड पाठ से पूर्व रामचरित मानस की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। आयोजन के अंत मे महा आरती की जाकर प्रसाद वितरित किया गया।

error: Content is protected !!