गैस्ट्रोएण्ट्रोलॉजिस्ट डॉ ऋषभ कोठारी देंगे परामर्श
अजमेर, 17 अप्रैल()। मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर में वर्ल्ड लीवर डे (19, अप्रैल 2022) मंगलवार को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक नि:शुल्क पेट, आॅंत व लीवर रोग चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आयोजित होगा। शिविर में मित्तल हॉस्पिटल के गैस्ट्रोएण्ट्रोलॉजिस्ट डॉ ऋषभ कोठारी परामर्श सेवाएं देंगे। डॉ कोठारी ने बताया कि लीवर, आॅंत, पेनक्रियाज, पित्त की थैली व पेट संबंधित सभी रोगों जैसे भोजन निगलने में दिक्क्त आना, मुंह से खून की उल्टी होना, मलद्धार में खून आना आदि से पीड़ित रोगी शिविर का लाभ उठा सकेंगे। निदेशक सुनील मित्तल ने बताया कि शिविर में पंजीकृत रोगियों को निर्देशित जांचों पर 25 प्रतिशत तथा आॅपरेशन व प्रोसीजर्स पर 10 प्रतिशत छूट शिविर से सात दिवस तक प्रदान की जाएगी।
मित्तल हॉस्पिटल केन्द्र (सीजीएचएस) व राज्य सरकार (आरजीएचएस) एवं रेलवे कर्मचारियों एवं पेंशनर्स, भूतपूर्व सैनिकों(ईसीएचएस), ईएसआईसी द्वारा बीमित कर्मचारियों तथा सभी तरह के टीपीए द्वारा उपचार के लिए अधिकृत है। उन्होंने बताया कि शिविर में उपस्थित रोगियों को कोविड-नियमों का पालन करना होगा। इसके तहत मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, हाथों के सैनिटाईजेशन नियमों की पालना करने व प्रवेश के समय स्क्रीनिंग कराने की अनिवार्यता होगी।