नर कंकाल मिलने से सनसनी फ़ैली

केकड़ी 17 अप्रैल (पवन राठी)सावर में झाड़ियों में नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई।जिसकी सूचना सावर पुलिस को दी गई।
सावर थाना प्रभारी आशुतोष पांडे ने बताया कि तालाब किनारे पशु चरा रहे चरवाहों को झाड़ियों में नरकंकाल दिखा जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने जाकर बारीकी से मुआयना किया और अस्पताल से चिकित्सक को बुलवाया गया।
डॉ नमन तिवारी ने प्रारंभिक जांच कर बताया की कंकाल ढाई से तीन महीने पुराना है।
पुलिस द्वारा नर कंकाल को अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है।
पुलिस ने घटनास्थल एवम हड्डियों से लिपटे मिले कपड़ो के आधार पर शिनाख्तगी का प्रयास किया तो प्रथम दृष्ट्या नर कंकाल की पहचान नारायण पुत्र माधो माली उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई है। नारायण तीन माह पूर्व बीना बताए घर से चला गया था।पूर्व में भी कई बार बिना बताए घर से चले जाने के कारण परिजनों द्वारा भी उसकी गुमशुदगी दर्ज नही करवाई गई थी।
सावर थाना प्रभारी आशुतोष पांडे ने बताया की आवश्यक जांच पड़ताल के बाद नर कंकाल का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्ट मार्टम करवाया जाएगा और DNA भी लिया जाएगा।

error: Content is protected !!