सोमवार 18 अप्रैल को सुबह 10 बजे ग्राम पंचायत गुलगांव में 12 बजे सावर में 19 अप्रैल को सुबह10 बजे ग्राम पंचायत कादेड़ा में 12 बजे जूनिया में 3 बजे बघेरा में 20 अप्रैल को सुबह 10 बजे शोकलिया में 12 बजे गोयला में 3 बजे गोपालपुरा में21 अप्रैल को सुबह10 बजे भाटोलाव 12 बजे जड़ाना में विकास कार्यो का लोकार्पण करेंगे और बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रमो में शिरकत करेंगे।