रघु शर्मा का 4 दिवसीय दौरा सोमवार से

रघु शर्मा
केकड़ी 17 अप्रैल (पवन राठी)कांग्रेस के गुजरात प्रभारी राज्य के पूर्व चिकित्सा मंत्री एवम केकड़ी विधायक डॉ रघु शर्मा सोमवार से 4 दिवसीय केकड़ी क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया कि चार दिवसीय दौरे में डॉ शर्मा विभिन गांवों में करवाये गए विकास कार्यो का लोकार्पण करेंगे।
सोमवार 18 अप्रैल को सुबह 10 बजे ग्राम पंचायत गुलगांव में 12 बजे सावर में 19 अप्रैल को सुबह10 बजे ग्राम पंचायत कादेड़ा में 12 बजे जूनिया में 3 बजे बघेरा में 20 अप्रैल को सुबह 10 बजे शोकलिया में 12 बजे गोयला में 3 बजे गोपालपुरा में21 अप्रैल को सुबह10 बजे भाटोलाव 12 बजे जड़ाना में विकास कार्यो का लोकार्पण करेंगे और बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रमो में शिरकत करेंगे।

error: Content is protected !!