राजस्थान में बिजली संकट के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार -राठौड़

अजमेर ! राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने आरोप लगाया कि राजस्थान में बिजली संकट के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार हैं। निगम अध्यक्ष राठौड ने प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया की राज्यों को मांग के अनुसार कोयला उपलब्ध कराने का काम केंद्र सरकार का है ! केंद्र सरकार के अकुशल प्रबंधन के कारण 16 राज्यों में बिजली संकट आया है और 16 राज्यों में बिजली की कटौती की नौबत आई है !
उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान मैं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बिजली घरों पर प्रदर्शन कर आमजन को राजस्थान में कांग्रेस सरकार के प्रति गुमराह कर रहे हैं और बिजली विभाग के कर्मचारियों को परेशान कर उन पर दबाव बनाने का कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में बिजली उत्पादन में कमी की वजह से आम जनता त्रस्त है और पूरे उत्तर भारत में बिजली संकट घर आया हुआ है ऐसी स्थिति में देश का दुर्भाग्य है कि देश में प्रगति नहीं बल्कि सिर्फ नफरत घृणा वैमनस्यता और धार्मिक उन्माद का ही विकास और उत्पादन किया जा रहा है।

धर्मेंद्र सिंह राठौड़
अध्यक्ष राजस्थान पर्यटन विकास निगम
मोबाइल नंबर +91 73406 08744

error: Content is protected !!