जीवन में गुणवत्ता की ओर बढ़ने का मतलब यह नहीं कि स्वास्थ्य से समझौता किया जाए-विधायक शक्तावत
वल्लभनगर (लोकेश मेनारिया)। वल्लभनगर कस्बे में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि वल्लभगर विधायक प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत रही। उन्होनें चिकित्सा सेवाओं का जायजा लिया व ग्रामीणों से संवाद कर स्वास्थ्य मेलो से अधीक से अधीक स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
विधायक शक्तावत ने ग्रामीणो को स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही नही बरतने की बात कहते हुए बताया कि भोजन के सेवन और योग की मात्रा को नियंत्रित करके शारीरिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखा जा सकता है। किसी भी देश की तरक्की तभी संभव है, जब उसके नागरिक स्वस्थ हों। किंतु वर्तमान दौर मे व्यस्त एवं तनावग्रस्त जिंदगी में मानव अपने स्वास्थ्य पर पूर्ण ध्यान नहीं दे पा रहा है। काम, व्यस्तता और तनाव के कारण मनुष्य जाति के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। वर्तमान दौर में लाइफ फास्ट हो चुकी है। जीवन में गुणवत्ता की ओर बढ़ने का मतलब यह नहीं है कि स्वास्थ्य से समझौता किया जाए। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही की तो जिंदगी दवाओं की मोहताज हो जाती है। हमारा ध्यान इस ओर जाना चाहिए कि कैसे बीमारियों से दूर रहा जा सकता है। आज के दौर में घरेलू नुस्खों पर भी जोर दिया जाने लगा है। ये चीजें मौसम के हिसाब से स्वस्थ रखने में मददगार साबित होती हैं। इसके अलावा स्वस्थ रहना है तो नियमित रूप से योग, एक्सरसाइज, वॉकिंग और जॉगिंग करनी चाहिए। इससे स्ट्रेस कम होता है। इसके अलावा हेल्दी डायट लें, अपने खाने में ताजी सब्जियों और फाइबर युक्त भोजन को शामिल करें। साथ ही मौसमी फलों का सेवन जरूर करना चाहिए।
विकास अधिकारी दोलतसिंह शक्तावत,ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी संकेत जैन,वल्ल्भनगर चिकित्सा प्रभारी मौलिक शर्मा, खंड कार्यक्रम प्रबंधक निवेदिता जोशी आदि उपस्थित थे । मेले में करीब 950 लोगों ने स्वास्थ्य की जांच करवाई और स्वास्थ्य लाभ लिया। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. संकेत जैन ने बताया कि ई मित्र की विशेष व्यवस्था भी काफी सराहनीय रही।