चयनित 4 अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किये गये

जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा अध्यक्ष जिला स्थापना समिति द्वारा राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक भर्ती 2018 के चयनित 4 अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किये गये
दिनांक 18.05.2022 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में दिनांक 17.05.2022 को आयोजित जिला स्थापना समिति की बैठक में राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक भर्ती 2018 अन्तर्गत अनुसूचित क्षेत्र में अध्यापक लेवल-द्वितीय विषेष षिक्षा के पदो पर 04 नवचयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति/ पदस्थापन हेतु कराई गई काउन्सलिंग को अनुमोदन करने का निर्णय जिला प्रमुख अजमेर एवं अध्यक्ष जिला स्थापना समिति द्वारा लिया गया था। काउन्सलिंग के अनुमोदन उपरांत उक्त 04 अभ्यर्थियों को पंचायत समिति आवंटन कर नियुक्ति पत्र प्रदान किये जाने थें। समिति की की पालना में आदिनंाक को अभ्यर्थी नीलम वर्मा पुत्री श्री रामसजीवन वर्मा को पंचायत समिति पीसांगन, दीपिका सोनी पुत्री श्री राधेष्याम सोनी को पंचायत समिति जवाजा, चंचल यादव पुत्री श्री सोहनलाल यादव को पंचायत समिति जवाजा एवं चन्द्रकंला शर्मा पुत्री श्री सुरेष कुमार शर्मा को पंचायत समिति अंराई के नियुक्त एवं पंचायत समिति आवंटन आदेष जिला प्रमुख अजमेर श्रीमती सुषील कंवर पलाडा द्वारा के करकमलों द्वारा प्रदान किये गये। समस्त अभ्यर्थियों ने जिला प्रमुख का आभार प्र्रकट कर, जिला प्रमुख अजमेर के निर्देषन में की जा रही नियुक्ति व आवंटन की तत्तकाल प्रक्रिया को अभ्यर्थियो के लिए अत्यधिक लाभकारी बताया।

श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खवास की पट्टा पत्रावली का किया गया अनुमोदन

दिनांक 18.05.2022 जिला परिषद, अजमेर। जिला प्रमुख अजमेर श्रीमती सुषील कंवर पलाडा को विकास अधिकारी पंचायत समिति केकडी द्वारा ग्राम पंचायत खवास के ग्राम खवास में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण करवाये जाने हेतु अनुमोदन चाहा गया था। जिसमें विकास अधिकारी पंचायत समिति केकडी ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत खवास द्वारा पंचायत की आबादी भूमि खसरा नं. 4539/1712, 428 में से कुल 13566.54 वर्गगज का निषुल्क पट्टा नियम 162(2) के तहत दिया जाना है। जिला प्रमुख अजमेर ने कार्य को अति-आवष्यक कोटी का मानते हुऐ पत्रावली का अनुमोदन कर साधारण सभा के अनुमोदन की प्रत्याषा में कर दिया है। जिला प्रमुख ने विकास कार्यो के अनुमोदन में किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हो और कार्यो को तत्काल गति से किया जाये का उदाहरण प्रेष किया है।

श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा जरूरतमंद कन्या के विवाह हेतु भेंट की सहयोग राषि
दिनांक 18.05.2022 जिला परिषद अजमेर। श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा द्वारा जिला प्रमुख का ध्येय सदैव ही मानव कल्याण रहा है जिसमें मुख्यतः उनका ध्यान उन परिवारो की पुत्रियांे पर रहता है जो आर्थिक रूप से जरूरतमन्द है। इस हेतु जिला प्रमुख ने सदैव अपने वेतक को जरूरतमंद कन्याओ के विवाह हेतु एवं समाज के कल्याण हेतु खर्च किया है। इसी क्रम में आज जिला प्रमुख अजमेर श्रीमती सुषील कंवर पलाडा द्वारा जरूरतमंद कन्याए सुश्री विमला एवं जसोदा पुत्री श्री जयसिंह रावत, ग्राम प्रतापुरा ाा, ग्राम पंचायत दौलतपुरा ाा, पंचायत समिति मसूदा के विवाह हेतु 11000/- रू. की राषि भंेट स्वरूप प्रदान की। भेंट राषि हेतु जरूरतमंद परिवार द्वारा श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख एवं समाजसेवी भंवर सिंह पलाडा का आभार व्यक्त किया गया।

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!