शिव मंदिर भोपों का बाड़ा, अजमेर में 19 मई से 30 मई तक योग शिविर का आयोजन

अजमेर ! आज़ादी के पावन अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के उपलक्ष्य में योग विज्ञान एवं मानवीय चेतना विभाग महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के द्वारा वार्ड 62 शिव मंदिर भोपों का बाड़ा अजमेर में 19 मई से 30 मई 2022 तक योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें वार्ड पार्षद नरेन्द्र तुनवाल ने बताया कि इस नि:शुल्क योग शिविर में योग प्रशिक्षकों द्वारा आसन प्राणायाम व योगिक सूक्ष्म व्यायाम का अभ्यास कराया जाएगा तथा विभिन्न व्याधियों के उपचार हेतु योगिक उपचार दिये जाएंगे इस शिविर में सभी साधक गण कर्मचारी,युवा,बच्चे,वृद्धजन,महिलाएँ सादर आमंत्रित है

error: Content is protected !!