रैगर समाज का प्रसिद्ध काली माता के मेले को लेकर समाज में भारी उत्साह

आज दिनांक 22 मई 2022 – सर्व श्री रैगरान पंचायत चारों बारी अजमेर में रैगर समाज के प्रसिद्ध काली माता मेले को लेकर समाज के प्रत्येक व्यक्ति में भारी उत्साह है। इस हेतु समाज द्वारा विभिन्न प्रकार की तैयारियां शुरू कर दी है।
यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष अरविन्द धौलखेड़िया ने बताया कि रैगर समाज का प्रसिद्ध काली माता का मेला दिनांक 05 जून रविवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम के साथ भरा जायेगा। यह मेला रैगर समाज की प्राचीन परम्पराओं द्वारा भरा जाता है। चंूकि पिछले दो वर्ष कोरोनाकाल में उक्त मेले का आयोजन नहीं किया। अब इस वर्ष मेले को भरे जाने से समाज में भारी उत्साह है। मेले को सफल बनाने हेतु आगामी दिनो में कमेटियों को गठन भी किया जायेगा। इसी क्रम में आज घर-घर जाकर पीले चावल बंाटकर सभी समाज बन्ध्ुाओं से मेले में अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील की है।
इस दौरान पंचायत के छगनलाल दौलिया, गुलाबचन्द संवासिया, प्रकाषदेव खेतावत, मुकेष सुनारीवाल, ओमप्रकाष नौगिया, रतनलाल बोहरा, भीकमचंद सुनारीवाल, बंसीलाल डबरिया, मदनलाल खेतावत, गणपत कजोटिया, कमल रिठाड़िया, ओमप्रकाष फुलवारी, दुर्गा उजिरपुरिया, माणकचन्द धौलपुरिया सहित महिला कार्यकर्ताओं में संतादेवी बालोटिया, बिदामीदेवी हिनुनिया, संतोषदेवी ओलानिया, सुनीतादेवी ओलानिया आदि उपस्थित रही।

(अरविन्द धौलखेडिया)
अध्यक्ष

error: Content is protected !!