श्रीजन उपाध्याय एवं सिद्दकी राठौड़ ने चौंपियन ऑफ चौंपियन के खिताब जीते

दो दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता सम्पन्न

अजमेर 27 मई। सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती के अवसर पर लोहागल रोड स्थित करणी स्पोर्ट्स शूटिंग एवं एडवेंचर्स एकेडमी पर आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता में श्रीजन उपाध्याय एवं सिद्दकी राठौड़ ने चौंपियन ऑफ चौंपियन के खिताब जीते। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के मुकाबले आयोजित किए गए।
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव हिम्मत सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मृति राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में एयर पिस्टल एवं एयर राइफल के मुकाबले आयोजित किए गए जिसमें 150 से भी अधिक निशानेबाजों ने भाग लिया। जिसका परिणाम निम्नप्रकार है:-
10 मीटर एयर राइफल सीनियमर मैन एंड वुमन चौंपियन ऑफ चौंपियन में प्रथम श्रीजन उपाध्याय, द्वितीय प्रेरणा सिंगोदिया, तृतीय हर्षवर्धन सिंह राठौड रहे। 10 मीटर एयर पिस्टल सीनियर मैन एंड वुमन चौंपियन ऑफ चौंपियन में प्रथम सिद्धकी राठौड़, द्वितीय धर्मवीर प्रजापत, तृतीय भानु प्रताप सिंह खंगारोत रहे। 10 मीटर एयर पिस्टल मैन अंडर-9 वर्ग मे प्रथम हरीश टाक्कन, द्वितीय धैर्यवीर मेहेडा, तृतीय आर्य प्रताप सिंह राठौड रहे। 10 मीटर एयर पिस्टल वुमन अंडर-9 वर्ग में प्रथम ख्याति नारायण. द्वितीय चाहत तेजस्वी, तृतीय कशिश राठौड़ रही। 10 मीटर एयर पिस्टल अंडर-12 मेन वर्ग में प्रथम शिवराज सिंह, द्वितीय देवराज गुर्जर, 10 मीटर एयर पिस्टल अंडर-12 वुमन वर्ग में प्रथम कीर्ति ढाक्कन, द्वितीय तमन्ना तेजस्वी, तृतीय जिज्ञासा राठौड रही। 10 मीटर एयर पिस्टल मैन युथ वर्ग में प्रथम देव अजमेरा, द्वितीय योगेश दरियानी व तृतीय सूर्य प्रताप सिंह रहे। 10 मीटर एयर पिस्टल हैंडीकैप्ड मैन वर्ग में प्रथम राहुल सिंह व द्वितीय अजय सिंह राठौड रहे। 10 मीटर एयर पिस्टल सीनियर वूमेन वर्ग मे प्रथम मैना चौधरी, द्वितीय सिद्धकी राठौड़ व तृतीय वैशाली सारस्वत रही। 10 मीटर एयर पिस्टल सब युथ मैन वर्ग मे प्रथम रुद्र प्रताप सिंह, द्वितीय दिव्यांश व तृतीय प्रभव सिंह रहे। 10 मीटर एयर पिस्टल मैन अंडर-9 वर्ग में प्रथम हरीश टाक्कन, द्वितीय धैर्यवीर मेहेडा व तृतीय आर्य प्रताप सिंह राठौड़ रहे। 10 मीटर एयर पिस्टल वुमन अंडर-9 वर्ग में प्रथम ख्याति नारायण, द्वितीय चाहत तेजस्वी व तृतीय कशिश राठौड रही। 10 मीटर एयर पिस्टल अंडर-12 मेन वर्ग में प्रथम शिवराज सिंह, द्वितीय देवराज गुर्जर रहे। 10 मीटर एयर पिस्टल अंडर-12 वुमन वर्ग में प्रथम कीर्ति ढाक्कन, द्वितीय तमन्ना तेजस्वी व तृतीय जिज्ञासा राठौड़ रही। 10 मीटर एयर पिस्टल मैन युथ वर्ग में प्रथम देव अजमेरा, द्वितीय योगेश दरियानी व तृतीय सूर्य प्रताप सिंह रहे। 10 मीटर एयर पिस्टल वुमन युथ वर्ग में प्रथम सिद्धकी राठौड, द्वितीय जेनी मनोज ओजा रहे। 10 मीटर एयर पिस्टल हैंडीकैप्ड मैन वर्ग में प्रथम राहुल सिंह, द्वितीय अजय सिंह राठौड़ रहे। 10 मीटर एयर पिस्टल सीनियर वूमेन वर्ग में प्रथम मैना चौधरी, द्वितीय सिद्धकी राठौड़ व तृतीय वैशाली सारस्वत रहे। 10 मीटर एयर राइफल पीप साइट सीनियर वुमन वर्ग में प्रथम प्रेरणा सिंगोदिया, द्वितीय मैत्री आत्रेतरत रहे। 10 मीटर एयर राइफल पीप साइट सीनियर मेन वर्ग में प्रथम श्रीजन उपाध्याय द्वितीय हर्षवर्धन सिंह राठौड रहे। 10 मीटर एयर पिस्टल डिफेंस मेन वर्ग में प्रथम यूनुस खान, द्वितीय दशरथ सिंह खंगारोत व तृतीय निहाल सिंह राठौड रहे। 10 मीटर एयर पिस्टल जनरलिस्ट सीनियर मेन वर्ग में प्रथम नरेंद्र भारद्वाज रहे।
इस टूर्नामेंट के ऑफिशियल नाम निम्न है मनोज शर्मा, श्रीधर, सचिन शेल्के, अरविंद सिंह शेखावत, अश्वनी शर्मा रहे। प्रतियोगिता डायरेक्टर निर्मल सिंह राठौड़ थे।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस उप अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शमशेर खान ने विजेताओं को पदक एवं नगद इनामी राशि प्रदान की इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री आलोक वैष्णव (आगरा) महिपाल सिंह (जयपुर) डॉक्टर जयप्रकाश नारायण ,डॉक्टर श्रीमती सुचित्रा, गजेंद्र सिंह राठौड़ श्री भंवर सिंह राठौड, आयोजन समिति सदस्य विनीत लोहिया , अंतरराष्ट्रीय शूटर श्रीधर एवं सचिन उपस्थित रहे।

हिम्मत सिंह राठौड
7976047189

error: Content is protected !!