अजमेर महिला रोल बॉल खिलाड़ियों ने नेशनल में जीते कांस्य पदक

भारतीय रोल बॉल संघ के तत्वाधान में दिनांक 19 से 22 मई 2022 को पुणे (महाराष्ट्र) के श्रीशिव छत्रपति स्पोर्ट्स कांप्लेक्स ,बालेवाडी में 18वीं सीनियर रोल बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों की 24 टीमों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में राजस्थान ने दोनों ही वर्गों में पदक प्राप्त कर राजस्थान राज्य का नाम रोशन किया. पुरुष वर्ग में स्वर्ण पदक व महिला वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया. अजमेर जिला रोल बॉल संघ सचिव किशोर कुमार मारोठिया ने बताया कि प्रतियोगिता पूर्व पदक विजेता खिलाड़ियों ने जयपुर में 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया इस प्रशिक्षण शिविर का फायदा खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में मिला. राजस्थान के महाराणा प्रताप व गुरु वशिष्ठ आवडी, वर्ल्ड कप पदक विजेता रमेश सिंह के तत्वाधान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. रमेश सिंह के अनुभवों व तकनीकों का की बदौलत राजस्थान टीम ने दोनों ही वर्गों में पुरुष वर्ग में स्वर्ण व महिला वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया. राजस्थान टीम में अजमेर शहर की चार महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया था. पदक विजेता अजमेर के खिलाड़ी इस प्रकार है:- प्रीतिका तारावत, जानवी इंदौरा , तन्वी भटनागर , कोशिका इनके साथ राजस्थान टीम के कोच मैनेजर किशोर कुमार मारोठिया व सुधा भटनागर भी टीम के साथ मौजूद रहे. परिणाम इस प्रकार रहे:- राजस्थान टीम ने अपने पहले मैच में उड़ीसा टीम को 16 – 2 गोल के अंतर से हराया. दूसरे मैच में बिहार को 9 – 2 गोल के अंतर से हराया. तीसरे मैच में राजस्थान की टीम ने वेस्ट बंगाल को 16 – 0 गोल के बड़े अंतर से हराते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. क्वार्टर फाइनल में जम्मू कश्मीर को 3 – 2 गोल से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. सेमीफाइनल में छत्तीसगढ़ टीम से 4 – 2 गोल के अंतर से राजस्थान टीम को हार का सामना करना पड़ा. तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में राजस्थान टीम ने महाराष्ट्र टीम को 3 – 1 गोल से हराकर कांस्य पदक प्राप्त किया. इसी प्रकार राजस्थान के पुरुष टीम ने फाइनल में महाराष्ट्र टीम को 8 – 4 गोल से हराकर 18 साल बाद स्वर्ण पदक प्राप्त कर राजस्थान टीम का नाम रोशन किया. अजमेर जिला रोलबॉल संघ सचिव किशोर कुमार मारोठिया ने आगे बताया कि आज अजमेर कलेक्टर श्रीमान अंशदीप जी ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया व भावी भविष्य में भी इसी प्रकार आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी.

error: Content is protected !!