सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती के अवसर पर रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन

भारत विकास परिषद अजयमेरू शाखा अजमेर एवं सैंट्रल एकेडमी स्कूल कोटडा अजमेर द्वारा आयोजित समर कैम्प में आज सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती के अवसर पर रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । समर कैम्प प्रभारी अनुपम गोयल ने बताया कि आज के कार्यक्रम कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिलीप पारीक जी ने की एवं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर निगम अजमेर के उप महापौर नीरज जैन रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता, स्वामी विवेकानंद सरस्वती व सम्राट पृथ्वीराज चौहान जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
जिला अध्यक्ष दिलीप पारीक जी ने वहां मौजूद सभी छात्र व छात्राओं को सम्राट पृथ्वीराज चौहान जी जीवन का परिचय दिया उन्होंने पृथ्वीराज चौहान जी के जन्म से लेकर मृत्यु तक के सभी महत्वपूर्ण किस्सो को संक्षिप्त में बताया एवं उसके बाद एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जिसमें सभी से प्रश्न पूछे गए । सभी छात्र व छात्राओं जिन्होंने सही जवाब दिया उन्हें पुरस्कार दिए गए ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम अजमेर के उप महापौर नीरज जैन ने रंग भरो प्रतियोगिता में भाग ले रहे छात्र छात्राओं के कौशल कि प्रशंसा करी । उन्होंने कहा इस प्रकार के आयोजन से सभी बच्चों की प्रतीभा का विकास होता है ‌। पिछले दो वर्ष से बच्चे घरों में कैद होकर रह गये है उनका शारीरिक व मानसिक विकास रूक सा गया था इस प्रकार के आयोजन से बच्चे फिर से अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं ।
शाखा अध्यक्ष अशोक टांक ने बताया कि शाखा द्वारा 16 मई से 21 जून तक चलने वाले इस समर कैम्प में प्रत्येक रविवार को विभिन्न प्रकार कि निशुल्क प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस रविवार को प्रातः 7 से 9 बजे तक पिंक गार्डन प्रगति नगर कोटडा अजमेर में मस्ती की पाठशाला कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। बच्चों को निशुल्क थंम पैंटीग सिखाई जायगी ।
आज आयोजित हुई रंग भरो प्रतियोगिता का संचालन लोक कला संस्थान के संजय सेठी ने किया ।
आज के कार्यक्रम में नरेश भाटिया, रमेश सैन, पंकज गर्ग, ब्रिजेश माथुर, राकेश गोयल, आलोक मिश्रा, सुधाकर जी आदि शाखा सदस्यों की सहभागिता रही ।

अनुपम गोयल
9214429399

error: Content is protected !!