शहनाज हिन्दुस्तानी ने ब्यावर में कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

कल दिनांक 26/5/22 को आम आदमी पार्टी द्वारा अजमेर जिले के ब्यावर विधानसभा क्षेत्र में अजमेर रोड स्थित परशुराम भवन, ब्यावर में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रचारक एवं दिल्ली स्टेट उर्स कमेटी के सदस्य कवि शहनाज हिन्दुस्तानी ने संबोधित किया व 50 से अधिक लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई
सभा को संबोधित करते हुए शहनाज हिंदुस्तानी ने बताया कि पंजाब की ऐतिहासिक जीत के बाद केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा नियुक्त राजस्थान के आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रभारी और दिल्ली से द्वारका विधायक विनय मिश्रा के निर्देशानुसार संगठन को मजबूती देने एवं संगठन विस्तार के उद्देश्य से राज्य में पहले चरण में संभाग कार्यकर्ता संवाद यात्रा आयोजित की गई थी. अब द्वितीय चरण में विधानसभा कार्यकर्ता संवाद यात्रा आयोजित की जा रही है।
शहनाज हिन्दुस्तानी ने बताया कि ब्यावर की सबसे पूरानी मांग ब्यावर को जिला बनाने की है पिछले 4 दशक से ब्यावर को जिला बनाने की मांग की जा रही है, लेकिन दोनों पार्टीयों ने ब्यावर को जिला बनाने के नाम पर सिर्फ वोटो की राजनीति की है अगर आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो ब्यावर की इस मांग को प्रमुखता से रखा जाएगा ताकि ब्यावर की सबसे पूरानी मांग को पूरा किया जा सके साथ ही प्रदेश में कानून व्यवस्था, पेपर लीक मामला, बढाता भ्रष्टाचार, बेरोजगारी एवं नारी उत्पीडन पर गहरी चिंता जताई
दूसरी पार्टी के नेताओ पर आरोप लगाना बहुत आसान होता है, लेकिन अपनी ही पार्टी के नेता अपनी ही सरकार के मंत्री के भ्रष्टारचार में लिप्त होने पर उसे बर्खास्त करना बहुत हिम्मत का काम होता है और यह पंजाब में भगवंत मान ने कर दिखाया है प्रदेश में गहलोत सरकार ने भी हाल ही में 50 यूनिट बिजली फ्री व जनता क्लीनिक के मुद्दे यह सब सिर्फ चुनावी स्टंट है. चुनाव के बाद यह छूट भी उसी तरह से बंद हो जायेगी जिस तरह से केंद्र सरकार द्वारा रेलवे में सीनियर सिटीजन की छूट को खत्म कर दिया है इस मौके पर केंद्र सरकार के अच्छे दिनों के नाम पर 8 साल पूरे होने पर ‘अच्छे दिनों की पुण्यतिथि’ मनाकर कार्यकर्ताओं की ओर से विरोध प्रदर्शित किया गया
ब्यावर विधानसभा कार्डिनेटर मंजीतसिंह हुडा ने बताया कि प्रदेश संगठन मंत्री दुष्यन्त यादव के मतानुसार वर्तमान में पार्टी का सारा ध्यान संगठन को मजबूत बनाने पर है. आगामी 2 महीने में संगठन को मूर्तरूप दे दिया जायेगा.
इस मौके पर विधानसभा कॉर्डिनेटर एडवोकेट दीपक गुप्ता, मंजीतसिंह हुडा, एडवोकेट नीलेश बुरड़, एडवोकेट पारसमल श्रीमाल, एडवोकट रामपाल कुमावत, बाबूलाल सैन, हेमनंदिनी, ऋषिदत्त, विनोद गर्ग, बाबू चीता, शकर प्रजापति, कन्हैयालाल खत्री, मुनेश दाधीच, नारायण जनागल, लीलाधर दाधीच, मदनलाल सैन, घेवरचंद प्रजापति, शंभू प्रजापति, किशन काठात, पदम चौहान, एडवोकेट बाबूलाल भाटी, गोपी काठात, सत्यनारायण शर्मा, मदनलाल, मस्तान काठात, इंद्र कुमार, जसराज चौहान, मूलचंद अग्रवाल तथा संजय बल्दुआ आदि उपस्थित थे.

पृथ्वी सिंह नरूका

error: Content is protected !!