अजमेर में होगा संगम मति माताजी का चतुर्मास मोजमाबाद तीर्थ पर हुई घोषणा

गणिनी आर्यिका संगम मति माताजी का चतुर्मास अजमेर की पावन धरा पर होने जा रहा है आज यह अद्भुत घोषणा स्वयं संगम मति माताजी ने मोजमाबाद तीर्थ पर की अध्यक्ष सुनील जैन होकरा ने बताया कि माताजी ने श्रुत पंचमी पावन पर्व की महिमा बताइ और सभी को धर्म उपदेश दिया
चतुर्मास अध्यक्ष सुनील जैन होकरा ने बताया कि गणिनी आर्यिका 105 संगम मती माताजी ससंघ का चतुर्मास अजमेर नगर में होगा अजमेर वालों की असीम पुण्य की बदौलत यह चतुर्मास अजमेर समाज को प्राप्त हुआ है
आज मोजमाबाद में अजमेर जैन समाज के संपूर्ण जनमानस का प्रतिनिधित्व करते हुए जागृति मंच अजमेर ने संगम मति माताजी को अजमेर चतुर्मास के लिए श्रीफल अर्पित किया हर एक मन श्रद्धा से अभिभूत था कि अजमेर में पावन चतुर्मास हो आज असीम कृपा हुई वीतराग भगवान की जिनके आशीर्वाद से अजमेर समाज 2022 के इस पावन चतुर्मास में गणिनी आर्यिका 105 संगम मती माताजी ससंघ का सानिध्य पाने जा रहा है प्रात काल अजमेर से रवाना हुए जागृति मंच ने 71 सदस्यों के साथ श्रीफल अर्पित किया जिनवाणी जुलूस मैं जिनवाणी को मस्तक पर विराजमान कर सुनील कमल सुबोध बड़जात्या परिवार आगे ही आगे चल रहे थे साथ में कमल सोगानी महावीर अजमेरा विपिन चांदीवाल कमल बड़जात्या गौरव पाटोदी मनीष पाटनी अशोक अजमेरा सुनील पालीवाल माणक बड़जात्या प्रीति बड़जात्या सोनिया जैन पूजा पाटोदी प्रभारानी पाटनी प्रेमलता बड़जात्या पंकज सेठी विनय पाटनी शांतिलाल पाटनी पदम काटीवाल आदि ने माताजी को श्रीफल अर्पित किया
महामंत्री महावीर अजमेरा ने बताया कि 6 वर्षों बाद अजमेर में चतुर्मास होने जा रहा है
गणिनी आर्यिका 105 संगम मती माताजी चातुर्मास अध्यक्ष
सुनील जैन होकरा
निवेदक सकल दिगंबर जैन समाज अजमेर
आयोजकश्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच अजमेर

error: Content is protected !!