अजमेर मंडल पर “विश्व पर्यावरण दिवस’ पर कई गतिविधियों का आयोजन होगा

रेलवे बोर्ड के निर्देशों के अनुसार 5 जून 2022 को “विश्व पर्यावरण दिवस” ​​ मनाया जाएगा। इस वर्ष का विषय “केवल एक पृथ्वी” है, जिसमें “प्रकृति के साथ सद्भाव में रहना” पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
अजमेर मंडल पर विश्व पर्यावरण दिवस मनाने के दौरान जागरूकता रैली,नुक्कड़ नाटक, पर्यावरण और स्वच्छता जागरूकता पोस्टर, सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली, टीवी स्क्रीन और डिजिटल रेल संग्रहालय पर पर्यावरण संरक्षण संबंधित प्रदर्शन, वृक्षारोपण व श्रमदान, पोस्टर / साइनेज का प्रदर्शन, “प्रकृति के साथ सद्भाव ” विषय पर निबंध प्रतियोगिता इत्यादि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!