उधारी वसूली हेतु किया अपहरण, देवली थाने में हुवा मुकदमा दर्ज

केकड़ी 18 जून (पवन राठी)केकड़ी निवासी दिलीप माली के विरुद्ध देवली जिला टोंक पुलिस थाने में अपहरण का मामला दर्ज करने की जानकारी मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवली निवासी सब्जी विक्रेता मोनू कीर निवासी कीर मोहल्ला देवली ठेले पर सब्जी बेचने का काम करता है और उसका लेनदेन केकड़ी निवासी सब्जी आढ़तिया दिलीप माली से था।मोनू कीर से दिलीप कुछ पैसा मांगता था।
बकाया रकम अदा करने के लिए कई बार दिलीप द्वारा मोनू से तलब तकाजा किया गया परंतु वह बकाया रकम दिलीप को अदा नही कर पाया तो दिलीप ने गाली गलौच शुरू कर दी जान से मारने तक कि धमकियां दी गई।
बकाया रकम नही मिलने से आक्रोशित दिलीप ने 16 जून को अपने4-5साथियों के सहयोग से मोनू के भाई राजू कीर व उसकी मोटरसाइकिल को जबरन उठा कर खुद के वाहन में केकड़ी ले आया और मोनू को फ़ोन कर मोनू को धमकियां दी की भाई की जान बचानी है तो पैसे लेकर केकड़ी आ जा।
इस पर घबराए मोनू ने अपने भाई के अपहरण और जान से मारने की धमकियों की देवली पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
देवली पुलिस ने मोनू कीर की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!