वार्ड 50 के विद्यार्थियों का प्रतिभा सम्मान समारोह किया जायेगा आयोजित

अजमेर 21 जुलाई- नगर निगम पार्षद जनसेवक नरेष सत्यावना द्वारा दिनांक 15 अगस्त 2022 स्वतन्त्रता दिवस के पावन अवसर पर वर्ष 2021-22 में राजस्थान माध्यमिक षिक्षा बोर्ड व केन्द्रीय माध्यमिक षिक्षा बोर्ड के अन्तर्गत वार्ड न. 50 के 5वी, 8वी व 12वी की बोर्ड परिक्षाओं में 70 प्रतिषत व उससे अधिक अंक प्राप्त करने वालो छात्र-छात्राओं को प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
पार्षद जनसेवक नरेष सत्यावना ने बताया कि यह जानकारी देते हुए बताया राजस्थान माध्यमिक षिक्षा बोर्ड व केन्द्रीय माध्यमिक षिक्षा बोर्ड के अन्तर्गत वार्ड न. 50 के 5वी, 8वी व 12वी बोर्ड परिक्षाओं में 70 प्रतिषत व उससे अधिक अंक प्राप्त करनेे पर, सभी विद्यार्थियों में से ही प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को कक्षा क्रम में तथा वार्ड 50 के वह विद्यार्थी जिन्होने जिला स्तर पर आयोजित ड्राईंग, पेन्टिंग व किसी भी जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो उन्हे भी पुरस्कार व प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
सत्यावना ने बताया कि उक्त प्रतिभा सम्मान समारोह में अभिभावको से आग्रह है कि पार्षद कार्यालय, लक्ष्मण चौक, जादूगर में दिनांक 05 अगस्त 2022 शुक्रवार सांय 5ः00 बजे तक अधिक से अधिक संख्या में अपने फार्म जमा करावाने का श्रम करावें। नियत तिथि के पश्चात् आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।

(नरेष सत्यावना)
पार्षद एवं जनसेवक
मो. 7023305967

error: Content is protected !!