सिटी थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट से किया गिरफ्तार
केकड़ी 21 जुलाई (पवन राठी)सिटी पुलिस थाना केकड़ी की टीम ने प्रोडक्शन वारंट से जमीन खरीद फरोख्त में मोटा मुनाफा कमाने का लालच दे 27 लाख रुपये हड़पने के आरोपी मुकेश जोशी पुत्र सत्यनारायण जोशी निवासी कानोली आटून जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया है।थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि
4 फरवरी 2022 को मास्टर कॉलोनी निवासी राकेश जोशी पुत्र हरिश्चंद्र जोशी ने सिटी पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसके पुत्र राघव जोशी के साले मुकेश जोशी पुत्र सत्यनारायण जोशी निवासी कानोली
आटून जिला भीलवाड़ा ने खुद को प्रॉपर्टी का बड़ा व्यवसायी बताते हुए जमीन की खरीद फरोख्त में मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर 5 बीघा जमीन के पेटे किस्तों में कुल 27 लाख रुपये ले लिए।
कुछ समय बाद राकेश जोशी द्वारा लाभांश के लिए तकादा किया तो आरोपी साफ मुकर गया।बार बार तलब तकाजा करने पर आरोपी ने रुपये और लाभांश देने से साफ मना कर दिया। और धमकी दी कि बहिन के जरिये फर्जी मुकदमे दर्ज करवा कर उल्टा फंसा दूंगा।
इस पर आरोपी को जरिये प्रोडक्शन वारंट सेंट्रल जेल से गिरफ्तार किया गया ओर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया।
कोर्ट ने आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया।
