संरक्षक-श्रीगोपाल अत्तार, किशनचंद बंसल व अशोक पंसारी, अध्यक्ष-प्रदीप बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष-अजेयपाल चौधरी, उपाध्यक्ष-शैलेन्द्र अग्रवाल, सचिव-संदीप बंसल, सह सचिव-विनोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष-अशोक गर्ग, विधवा सहायता प्रभारी-कैलाशचंद डीडवानिया, प्रचार मंत्री-अनिल गर्ग, सांस्कृतिक मंत्री-महेन्द्र जैन मित्तल, भण्डारपाल-सुरेश गोयल, कार्यकारिणी सदस्य-हनुमान श्रीया, ललित डीडवानिया, मनीष गोयल, सुनील गर्ग, गणेशीलाल अग्रवाल एडवोकेट, जवरीलाल बंसल, गौरव चौधरी, गोविंद नारायण कुचिल्या, राकेश अग्रवाल टकसाली, धनेश गोयल व योगेश अग्रवाल बने।
संस्था अध्यक्ष प्रदीप बंसल ने बताया कि संस्था की नवगठित कार्यकारिणी की शीघ्र ही बैठक आयोजित कर संस्था के भावी कार्यक्रमों के बारे में विचार विमर्श किया जायेगा जिसमें संस्था के वरिष्ठ व सक्रिय सदस्यों को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में आमंत्रित किया जायेगा।
प्रदीप बंसल
अध्यक्ष
मो 9414314279