नर्सिंग कर्मियों ने अभद्र व्यवहार करने वालो के खिलाफ कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा

केकडी 22 जुलाई,(पवन राठी ) / रात्रिकालिन डयूटी स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार करने एवं वीडियो वायरल करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु उपखण्ड अधिकारी व राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रभारी अधिकारी डॉ जीआर पुरी को ज्ञापन सौंपा। राजकीय जिला चिकित्सालय के समस्त नर्सिंग स्टाफ द्वारा सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि 16 जलाई को मेडिकल वार्ड में तासिक अहमद नर्सिग आफिसर अपनी रात्रीकालीन डयूटी पर उपस्थित था व वह 17 जुलाई को प्रात कालीन डोज के लिए सभी मरीजो का नाम पूछकर उपचार किया जा रहा था। उसी दौरान सभी मरीजो की तरह धन्नू देवी का परीजन (पुत्र) संदीप सोनी अभद्र व्यवहार करने लगा तथा स्वयं को पत्रकार बता कर तरह तरह कि धमकिया देने लगा। उसके बाद संदीप सोनी ने अनाधिक्रत तरह से एक विडियो बनाई जिस विडियो मे स्टाफ की छवी धुमिल करने के मकसद से (अनर्गल आरोप लगाए गए जो कि पुर्णतह निराधर है। उक्त विडियो को संदीप सोनी ने सोशल मिडिया पर दिनांक 18 जलाई से वायरल कर दिया जिससे उक्त स्टाफ के साथ साथ सभी नर्सिग समुदाय कि एंव साथ ही सम्पूर्ण चिकित्सा विभाग कि छवी धुमिल हुई है तथा प्रदेश स्तर पर सम्पूर्ण नर्सिग समुदाय में रोष व्यापता है।

अतः आपसे अनुरोध है कि आपके संस्थान में इस प्रकार अनाधिक्रत विडियो बनाकर वायरल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करके सम्पूर्ण नर्सिग समुदाय को न्याय दिलवाये अन्यथा उक्त प्रकरण मे समय पर उचित कार्यवाही नही किये जाने पर नर्सिग स्टाफ द्वारा कार्य बहीश्कार किया जयेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

error: Content is protected !!