राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में राज्य सरकार के आदेशानुसार स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में राजस्थान के एक करोड़ विद्यार्थियों द्वारा एक स्वर में देशभक्ति गीत गायन कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा, अतिरिक्त विकासअधिकारी………, ब्लॉक प्रोजेक्टमैनेजर ……
पशु चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र चौहान ,थाना अधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत व संस्था प्रधान दशरथ सिंह शक्तावत ने मां सरस्वती के माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों की श्रृंखला में क्रमशः राष्ट्रीय गीत, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा, आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की ,झंडा ऊंचा रहे हमारा ,हम होंगे कामयाब एक दिन एवं राष्ट्र गान की प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम में लगभग 2000 छात्र छात्राओं ने भाग लिया ।
संस्था प्रधान दशरथ सिंह शक्तावत ने सभी का आभार प्रकट किया ।
कार्यक्रम का संचालन बिहारी दान चारण ने किया।
