अभिमान का अंत सिर्फ मौत है – संगम मति माताजी

विद्यासागर तपोवन छतरी योजना में आज संगम मति माताजी उत्तम मार्दव धर्म को समझाते हुए कहा कि अभिमानी व्यक्ति का अंत सिर्फ मृत्यु होता है पहन कर जब सर पर हावी होता है तो वह इंसान को खत्म कर देता है उसकी सोचने समझने की शक्ति को खत्म कर देता है अतः उत्तम मार्दव धर्म कहता है कि अभिमान ना करें अहंकार ना करें नहीं तो पतन की ओर जाना पड़ेगा आज प्रातकाल प्रवचन सभा के माध्यम से संगम मति माताजी ने संबोधित करते हुए कहा कि उत्तम मार्दव धर्म का जीवन शैली में शामिल होना बहुत जरूरी है तभी जीवन की सार्थकता है आज के पुण्यार्जक निर्मल मधु पहाड़िया परिवार छतरी योजना ने श्री जी के अभिषेक की एवं संगम मति माताजी को शास्त्र भेंट किए दोपहर में 2:15 बजे तत्वार्थ सूत्र का वाचन माता जी के मुखारविंद से हुआ और 6:15 बजे शाम को प्रतिक्रमण के साथ श्रद्धालुओं ने धर्म साधना की
भरत बाहुबली नाटिका का भव्य मंचन
जागृति मंच के कलाकारों ने आज उत्तम मार्दव दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत भरत बाहुबली नाटक का मंचन किया भरत बाहुबली नाटिका में मुख्य किरदार मनीष अजमेरा गौरव पाटोदी अनिल पाटनी विपिन चांदीवाल सुनील पालीवाल आदि ने मुख्य भूमिका निभाई
इस नाटिका में भरत और बाहुबली के बीच जल युद्ध मल युद्ध और नेत्र युद्ध हुए उनका सुंदर चित्रांकन किया गया दर्शकों की वाहवाही के साथ नाटिका का सुखद अंत हुआ कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों को निर्मल पहाड़िया परिवार की ओर से

error: Content is protected !!