महोत्सव में आएगा संपूर्ण अजमेर जैन समाज विद्यासागर तपोवन में चल रहे चातुर्मास के तहत पर्यूषण पर्व की समाप्ति के पश्चात सकल जैन समाज का महाक्षमा वाणी महोत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन होकरा ने बताया कि जागृति मंच के तत्वावधान में होने जा रहे इस अभूतपूर्व कार्यक्रम में अजमेर दिगंबर जैन समाज के साथ-साथ श्वेतांबर जैन समाज को भी आमंत्रित किया गया है आयोजन में वार्षिक कलशाभिषेक आयोजन बड़ा धड़ा पंचायत के माध्यम से किया जा रहा है इस अवसर पर मुनि श्री संबुद्धसागरजी महाराज एवं पूज्य मुनि श्री संविज्ञसागरजी महाराज
गुरु मां संगम मति माताजी का सानिध्य प्राप्त हो रहा है इस आयोजन में पर्यूषण पर्व में जिन जैन बंधुओं ने 5 या 5 से अधिक उपवास किए हैं उन्हें जागृति मंच के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा आयोजन में अजमेर नगर के सभी महिला मंडल पुरुष मंडल शामिल हो रहे हैं
विदित है कि जैन समाज में यह क्षमावाणी पर्व हमेशा पर्यूषण पर्व की समाप्ति पर बनाया जाता है और इस अवसर पर सभी समाज के बंधु एक दूसरे से क्षमा प्रार्थना करते हैं