अजमेर भारतीय जीवन बीमा निगम में कार्यरत साहित्यकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता मधु खंडेलवाल को रविवार 11 सितंबर को दिल्ली की होटल ललित में अमेरिकन ईस्ट कोस्ट यूनिवर्सिटी द्वारा ऑनरेरी डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया।।
मधु खंडेलवाल को उनके द्वारा सड़क पर मानसिक विक्षिप्त महिलाओं के पुनरुत्थान एवं सुरक्षा की के रूप में समाज में महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु काम करने के लिए सोशल वर्क में योगदान को देखते हुए यह उपाधि दी गई है।। अजमेर की मधु खंडेलवाल *इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड* एवम *ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड्स* में भी अपना नाम दर्ज करवा चुकी है ।।पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा हेतु कार्यक्रम *आवाज दो* की प्रभारी रहते समाज में महिलाओं की मानसिक, सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रही हैं ।।
सुरक्षा सखी के रूप में कार्य करते हुए भी खंडेलवाल को महिला सशक्तिकरण में योगदान के लिए पूर्व में भी कई सरकारी एवम गैर सरकारी अवार्ड तथा सम्मान प्राप्त हैं ।।
