अजमेर शहर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता ने बताया कि सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के तहत प्रस्तावित राजस्थान बंद को लेकर आज अजमेर बंद किए जाने को लेकर अभी तक उनसे किसी भी संगठन ने सम्पर्क नहीं साधा है और न ही महासंघ का बंद को समर्थन है। चूंकि राज्य सरकार लंपी महामारी को लेकर सजगता से गौ माता को इससे निजात दिलाने के सार्थक प्रयास कर रही है ऐसे में व्यापार का बंद किया जाना कतई उचित नहीं है। गुप्ता ने बताया कि गौ माता किसी भी एक वर्ग या समुदाय की नहीं अपितु पुरे विश्व की माता है, ऐसे में महासंघ की आमजन से अपील है कि वे गौ माता की यथासंभव मदद करें और इस महामारी से गौ माता की रक्षा करने का संकल्प लें। निर्णय व संकल्प लेने वालों में भगवान चंदीराम, अशोक बिंदल, प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल व कमल गंगवाल, शैलेंद्र अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, संजय कुमार जैन, अनुराग जैन आदि रहे।
सीए विकास अग्रवाल
प्रवक्ता, अजमेर शहर व्यापार महासंघ
मो. 9829535678